शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट से नहीं मिली जमानत, 17 अप्रैल तक बढ़ाई हिरासत

0
116
Manish Sisodia
Manish Sisodia

Manish Sisodia: दिल्ली शराब नीति में आरोपी दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और अरुण पिल्लई को कोर्ट में पेश किया गया था। दोनों आरोपियों की न्यायिक हिरासत खत्म होने के बाद राउज़ एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज करते हुए उनकी न्यायिक हिरासत को 17 अप्रैल तक बढ़ा दिया है।

manish sisodia
Manish Sisodia

Manish Sisodia: CBI की ओर से PP ने सिसोदिया की पेशी के दौरान कहा कि जांच अहम मोड़ पर है। इसलिए कोर्ट से सिसोदिया की न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ाने की मांग की गई।

Manish Sisodia: मनीष सिसोदिया को राहत नहीं

राऊज एवेन्यू कोर्ट ने सुनवाई के बाद सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ाई दी है। अब सिसोदिया को 17 अप्रैल को कोर्ट में पेश किया जाएगा। साथ ही दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में ED द्वारा गिरफ्तार हैदराबाद के व्यवसायी अरूण रामचंद्र पिल्लई की न्यायिक हिरासत राऊज एवेन्यू कोर्ट ने 17 अप्रैल तक बढाई है।

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी के दौरान आप पार्टी कार्यकर्ताओं ने काफी विरोध भी किया। जिसकी वजह से कोर्ट और बीजेपी मुख्यालय के बार पुलस बल की तैनाती की गई थी। बता दें कि मनीष सिसोदियो को दिल्ली शराब घोटाला मामले में सीबीआई ने 26 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था।

संबंधित खबरें…

Delhi Govt Schools के नतीजों में छात्रों का खराब प्रदर्शन, अंक सुधार कर दोबारा अपलोड होगा रिजल्‍ट

‘मोदी सरनेम’ मामले में सूरत कोर्ट के लिए रवाना हुए Rahul Gandhi, सजा को देंगे चुनौती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here