Delhi Liquor Scam: ED ने CM अरविंद केजरीवाल को भेजा 7वां समन

0
8

दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में ईडी ने दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को 7वां समन भेजा है और सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाया है। आपको बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय इससे पहले अरविंद केजरीवल को 6 समन भेज चुकी है और अरविंद केजरीवाल पेश नहीं हुए हैं। इससे पहले ईडी की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के सिलसिले में उन्हें शनिवार को व्यक्तिगत पेशी से छूट दी थी। अरविंद केजरीवाल ने अदालत में दी अपनी अर्जी में कहा था कि दिल्ली विधानसभा का सत्र जारी है और यह मार्च 2024 के पहले सप्ताह तक चलेगा और ऐसे में वह अदालत के समक्ष पेश होने में असमर्थ हैं। ED ने अपनी शिकायत में कहा था कि आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन के मामले में केजरीवाल भेजे गए समन को नजरअंदाज कर रहे हैं।

ईडी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री जानबूझकर समन की अनदेखी कर रहे हैं। शिकायत में कहा गया है कि अगर उनके जैसा उच्च पदस्थ जन प्रतिनिधि कानून की अवहेलना करता है तो इससे आम लोगों के लिए एक गलत उदाहरण स्थापित होगा। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री ने स ईडी को पत्र लिखकर जारी किए गए समन को ‘अवैध और राजनीति से प्रेरित’ बताया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि समन का उद्देश्य उन्हें चुनाव प्रचार करने से रोकना है। आपको बता दें कि ईडी ने केजरीवाल को अब तक 7 समन जारी किए हैं और इनमें से नवीनतम समन 22 फरवरी को जारी किया गया और उन्हें 26 फरवरी को केंद्रीय एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here