Delhi Budget 2024 : दिल्ली सरकार के बजट में महिलाओं को मिला बड़ा गिफ्ट, हर महीने मिलेंगे इतने रुपये

0
25

Delhi Budget 2024 : राजधानी दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी मार्लेना ने दिल्ली विधानसभा में आज यानी सोमवार (4 मार्च, 2024) को आम आदमी पार्टी की सरकार का 10वां बजट पेश किया। इस बजट में महिलाओं को केजरीवाल सरकार ने एक बड़ा तोहफा दिया है। वित्त मंत्री ने विधानसभा में घोषणा करते हुए कहा कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार में अब हर महिला को 1000 रूपये मिलेंगे। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से अधिक उम्र की हर महिला को प्रति माह 1000 रुपये दिए जाएंगे। दिल्ली वित्त मंत्री ने बताया कि दिल्ली में ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ के अंतर्गत 1000 रुपये की राशि देगी।

दिल्ली विधानसभा में पेश हुआ 76000 करोड़ रुपये का बजट

दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने अपने भाषण में बताया कि 2014-15 में दिल्ली की जीएसडीपी 4.95 लाख करोड़ रुपए थी और पिछले दस साल में दिल्ली की जीएसडीपी करीब ढाई गुना बढ़कर 11.08 लाख करोड़ रुपये हो गए है। 2014-15 में दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय 2.47 लाख रुपए थी और 2023-24 में ये 4.62 लाख हो गई है जो राष्ट्रीय औसत से ढाई गुना ज्यादा है। आतिशी ने कहा कि आज वह दिल्ली के लिए 76,000 करोड़ रुपए का बजट पेश करने जा रही हैं।

किस क्षेत्र को कितना बजट

दिल्ली बजट में शिक्षा के लिए 16,396 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। स्वास्थ्य के लिए केजरीवाल सरकार ने 8685 करोड़ रुपये का बजट रखा है। आतिशी ने विधानसभा में बताया कि 6215 करोड़ दिल्ली सरकार के अस्पतालों के रखरखाव और सुविधाओं खर्च करने के लिए दिए जाएंगे। वहीं, 212 करोड़ रुपये मोहल्ला क्लीनिकों पर खर्च करने के लिए दिए जाएंगे। बजट पेश करने के साथ ही आतिशी ने केजरीवाल सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाया।

दिल्ली विधानसभा में बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री आतिशी ने कहा, “यहां उपस्थित हम सभी लोग भगवान राम के जीवन से प्रेरित हैं। राम राज्य के इस सपने को पूरा करने के लिए हम पिछले 9 वर्षों से दिन-रात प्रयास कर रहे हैं। हमने पिछले 9 वर्षों में दिल्ली के लोगों को सुख और समृद्धि प्रदान करने का प्रयास किया है। दिल्ली में ‘राम राज्य’ स्थापित करने के लिए बहुत कुछ किया जाना बाकी है लेकिन पिछले 9 वर्षों में बहुत कुछ किया जा चुका है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here