T20 World Cup को लेकर पूर्व क्रिकेटर बोले- वर्ल्डकप में इस प्लेयर से ओपनिंग कराएं रोहित शर्मा

वसीम जाफर ने ट्वीट कर अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि टी-20 में ऋषभ पंत के लिए ओपनिंग करना ही सबसे बेस्ट च्वाइस है, क्योंकि रोहित शर्मा नंबर 4 पर बैटिंग कर सकते हैं।

0
170
T20 World Cup को लेकर पूर्व क्रिकेटर बोले- वर्ल्डकप में इस प्लेयर से ओपनिंग कराएं रोहित शर्मा
T20 World Cup को लेकर पूर्व क्रिकेटर बोले- वर्ल्डकप में इस प्लेयर से ओपनिंग कराएं रोहित शर्मा

T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्डकप के लिए इंडिया की ओर से खेली जाने वाली टीम फाइनल हो गयी है। कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में 15 खिलाड़ियों पर भारत को वर्ल्डकप जिताने की जिम्मेदारी है। अब इस महाटूर्नामेंट में होने वाली भारत की रणनीति पर हर कोई बात कर रहा है। इस मैच में सबसे बड़ी चिंता का विषय हैं विकेटकीपर ऋषभ पंत का प्रदर्शन। सभी ने यह देखा कि एशिया कप में पंत का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा।

T20 World Cup को लेकर पूर्व क्रिकेटर बोले- वर्ल्डकप में इस प्लेयर से ओपनिंग कराएं रोहित शर्मा
T20 World Cup

ऐसे में क्या ऋषभ पंत की टी-20 वर्ल्डकप टीम में जगह बनती है या नहीं, यह अभी बहस का विषय है। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने टी-20 के लिए एक नया फॉर्मूला दिया है। उनका कहना है कि ऋषभ पंत से टी-20 फॉर्मेट में ओपनिंग करवायी जा सकती है। खुद कप्तान रोहित शर्मा नंबर 4 पर आ सकते हैं।

T20 World Cup: वसीम जाफर ने किया ट्वीट

वसीम जाफर ने ट्वीट कर अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि टी-20 में ऋषभ पंत के लिए ओपनिंग करना ही सबसे बेस्ट च्वाइस है, क्योंकि रोहित शर्मा नंबर 4 पर बैटिंग कर सकते हैं। 2013 में एमएस धोनी ने रोहित को ओपनर बनाकर इतिहास रच दिया था। अब यही काम रोहित को करना होगा। केएल राहुल, रोहित, कोहली, पंत, सूर्या ही मेरे टॉप-5 होंगे।

T20 World Cup के लिए भारतीय टीम इस प्रकार

गौरतलब है कि टीम इंडिया में कप्तान रोहित शर्मा, उप-कप्तान केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, विकेटकीपर ऋषभ पंत और विकेटकीपर दिनेश कार्तिक। स्टैंडबाय में मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई और दीपक चाहर को शमिल किया गया है।

T20 World Cup को लेकर पूर्व क्रिकेटर बोले- वर्ल्डकप में इस प्लेयर से ओपनिंग कराएं रोहित शर्मा
T20 World Cup

T20 World Cup: लगातार फ्लॉप फिर भी टीम में जगह?

टी-20 क्रिकेट में ऋषभ का प्रदर्शन देखें तो अभी तक 58 टी-20 मैच में सिर्फ 934 रन बनाए हैं, उनका औसत 23.94 का रहा है। साल 2022 में ऋषभ पंत ने 17 टी-20 मैच खेले हैं, इनमें उनके नाम सिर्फ 311 रन हैं। ऋषभ पंत पर कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने भरोसा जताया है। यही कारण है कि तमाम आलोचनाओं के बावजूद वह टीम इंडिया का हिस्सा बने हुए हैं। ऋषभ पंत का प्लस प्वाइंट यह है कि वह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। टीम इंडिया के पास अभी मिडिल ऑर्डर में कोई लेफ्ट हैंडर नहीं है। जिसके कारण मिडिल ऑर्डर में आकर ऋषभ पंत लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन बनवाने में मदद करते हैं।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here