T20 World Cup 2021: फाइनल में Australia ने जीता टॉस, New Zealand पहले करेगी बल्लेबाजी

0
357
NZ vs AUS
NZ vs AUS

T20 World Cup 2021 का फाइनल मुकाबला New Zealand और Australia के बीच आज खेला जा रहा है। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी। 44 मुकाबलों के बाद आज रात को टी20 विश्व कप का नया चैंपियन मिल जाएगा।

सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को हराया था। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में पहुंची थी। दोनों टीमों ने सेमीफाइनल में शानदार खेल दिखाया था। अब दोनों टीमों पर फाइनल का प्रेशर होगा। इस मैच में दोनों टीम के कप्तान को मैच जीतने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ेगी। इस फाइनल में कोई टीम किसी से कम नहीं है। ऐसे में आज का मुकाबला मजेदार होना वाला है।

Kane Williamson ने फाइनल मैच से पहले दी बड़ी प्रतिक्रिया, New Zealand और Australia के बीच खेला जाएगा फाइनल

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), टिम साउदी, डैरिल मिचेल, मार्टिन गप्टिल, ग्लेन फिलिप्स, टिम साइफर्ट, जेम्स नीशम, मिचेल सैंटनर, एडम मिल्ने, ट्रेंट बोल्ट, ईश सोढ़ी।

ऑस्ट्रेलिया : आरोन फिंच (कप्तान), मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल मार्श, पैट कमिंस, जोश हेज़लवुड, मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा।

T20 World Cup के लिए दोनों टीमों की पूरी टीम लिस्ट

न्यूजीलैंड

केन विलियमसन (कप्तान), टिम साउदी, टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवन कॉनवे, लोकी फर्ग्युसन, मार्टिन गप्टिल, काइल जेमिसन, डैरिल मिचेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, टिम साइफर्ट, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी ।

ऑस्ट्रेलिया

आरोन फिंच (कप्तान), पैट कमिंस, एश्टन एगर, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्वीपसन, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा ।

यह भी पढ़ें: New Zealand को T20 World Cup 2021 के फाइनल से पहले लगा बड़ा झटका, Devon Conway हुए टीम से बाहर

New Zealand के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए Ajinkya Rahane के नेतृत्व Team India का एलान, कई चौंकाने वाले नाम भी शामिल

India के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए New Zealand टीम में चोटिल Devon Conway की जगह Daryl Mitchell शामिल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here