Tripura Police द्वारा महिला पत्रकारों को हिरासत में लेने पर भड़की कांग्रेस, Rahul Gandhi ने कहा-भाजपा सिस्टम पत्रकारिता की हत्या में जुटा है

0
449
Women journalists arrested by Tripura Police
Women journalists arrested by Tripura Police

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद Rahul Gandhi हमेशा सत्ताधारी केंद्र सरकार पर आक्रामक रहते हैं। राहुल गांधी अक्‍सर कहते रहते हैं कि बीजेपी की सरकार लोकतंत्र पर हमला कर रही है। अब लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माने जाने वाली पत्रकारिता के मुद्दे पर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार और बीजेपी शासित त्रिपुरा सरकार पर निशाना साधा है। Tripura Police द्वारा महिला पत्रकारों को हिरासत में लेने पर Rahul Gandhi ने ट्वीट किया, ”भाजपा सिस्टम पत्रकारिता की हत्या में जुटा है। लेकिन झूठ के सामने सच कब रुका है?” #Tripura#NoFear

बता दें कि दिल्ली की 2 युवा महिला पत्रकार त्रिपुरा के मौजूदा हालातों को कवर करने के लिए पहुंची थी, पहले गंभीर धाराओं में उन पर FIR की गयी, फिर उन्‍हें DETAIN किया गया और फिर असम से दिल्ली लौटते वक्त उन्हें करीमगंज में गिरफ्तार किया गया है।

HWNews Network की पत्रकारों पर FIR

त्रिपुरा रिपोर्ट करने गई एचडब्ल्यून्यूज़ नेटवर्क की पत्रकार Samriddhi K Sakunia और Swarnaa Jha के ऊपर FIR दर्ज की गई है। इसकी जानकारी समृद्धि के सकुनिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर दी उन्होंने ट्वीट किया, ”स्वर्णा झा और मैं hwnewsnetwork के संवाददाता हैं और हमारे ऊपर फातिक्रोय पुलिस स्टेशन त्रिपुरा में आईपीसी की 3 धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। विहिप ने मेरे और स्वर्णा झा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। धारा 120 (बी), 153 (ए) / 504 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।”

बता दें कि इससे पहले त्रिपुरा की सरकार ने कई लोगों पर UAPA के तहत मुकदमा दर्ज किया था।

यह भी पढ़ें: #Tripura_Is_Burning पर आया Rahul Gandhi का रिएक्शन, कहा- UAPA लगाकर आप सच को…

पत्रकार का Tripura सरकार पर आरोप, कहा- सिर्फ तीन शब्द लिखने के लिए मुझ पर लगाया गया UAPA

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here