T20 World Cup 2021 का नया चैंपियन मिल गया है। Australia ने New Zealand को हराकर वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप पर कब्ज़ा जमाया है। चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को खिताब जीतने के बाद ट्रॉफी और 12 करोड़ रुपए दिए गए। वहीं न्यूजीलैंड को लगभग 6 करोड़ रुपए प्राइज मनी में मिली।
सेमीफाइनल में बाहर होने वाली टीम को आईसीसी ने 3 करोड़ दिए है। पाकिस्तान और इंग्लैड की टीम को 3-3 करोड़ रुपए प्राइज मनी दी गई। सुपर 12 से बाहर होने वाली प्रत्येक टीमों को करीब 52.39 लाख रुपए दिए गए। सुपर 12 के पहले ही जो चार टीमें पहले राउंड में बाहर हो गई, उन्हें करीब 30.05 लाख रुपए दिए गए। भारतीय टीम सुपर 12 के रेस से ही बाहर हो गई थी। इस कारण से भारतीय टीम को केवल 52 लाख ही मिल सके।
T20 World Cup 2021: Sourav Ganguly और Azharuddin के साथ Shoaib Akhtar ने लिया फाइनल मैच का मजा
टूर्नामेंट में किसने बनाए सबसे ज्यादा रन

टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बाबर आजम के बल्ले से निकले। उन्होंने 6 मैचों में 303 रन बनाए। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर रहे। इस धाकड़ बल्लेबाज ने 7 मैचों में 289 रन बनाए। वहीं, तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के ही मोहम्मद रिजवान हैं। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब दिया गया। वार्नर इस सीरीज से पहले अच्छे लय में नहीं थेे, लेकिन इस सीरीज में अपने प्रर्दशन से सबकी बोलती बंद कर दी।
टूर्नामेंट में किसने लिए सबसे ज्यादा विकेट

इस टी20 विश्व कप में कई गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। श्रीलंका के वानिन्दु हसरंगा ने 16 विेकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनें। वानिन्दु हसरंगा ने 8 मुकाबलों में 16 विकेट चटकाए। दूसरे नंबर पर वर्ल्ड कप की चैंपियन बनी टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी एडम जम्पा रहे। उन्होंने 7 मैचों में 13 विकेट अपने नाम किए। तीसरे नंबर पर रनर-अप टीम न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट थे। उनके खाते में 13 विकेट आए।
ऑस्ट्रेलिया ने जीता टी20 विश्व कप

T20 World Cup 2021 का नया चैंपियन मिल गया है। Australia ने New Zealand को हराकर वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप पर कब्ज़ा जमाया है। फाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने आराम से लक्ष्य को हासिल कर लिया और टी20 विश्व कप की विजेता टीम बन गयी। ICC टूर्नामेंट्स में ऑस्ट्रेलिया की यह 8वीं ट्रॉफी है।
यह भी पढ़ें: New Zealand को T20 World Cup 2021 के फाइनल से पहले लगा बड़ा झटका, Devon Conway हुए टीम से बाहर