Australia के दिग्गज बल्लेबाज Steve Smith ने टेस्ट क्रिकेट में और उपलब्धि हासिल कर ली है। पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में स्टीव स्मिथ ने सबसे तेज 8000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। स्मिथ ने इस मामले में श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा को पीछे छोड़ दिया। इसके अलावा सचिन तेंदुलकर को भी स्मिथ ने पीछे छोड़ दिया। इसके अलावा मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी उनसे पीछे रह गए हैं। स्मिथ ने सबसे कम पारियों में 8000 टेस्ट रनों का आंकड़ा छू लिया है। स्मिथ ने 151वीं पारी में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया।
Steve Smith ने किया कारनामा
संगकार की बात करें तो उन्होंने यह कारनामा 152वीं टेस्ट पारी में किया था, वहीं सचिन तेंदुलकर को 8000 टेस्ट रन बनाने के लिए 154 पारियां लगी थी। स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 7000 रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था। उन्होंने यह कारनामा 126वीं पारियों में किया था।
तीसरे टेस्ट की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 391 रन बनाए, जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 268 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी तीन विकेट पर 227 रनों पर घोषित कर दी और पाकिस्तान को जीत के लिए 351 रनों का लक्ष्य दिया। इस सीरीज से पहले दो टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुए थे। वहीं दूसरी पारी में पाकिस्तान ने बिना कोई विकेट खोए 73 रन बना लिए है। पाकिस्तान को जीत के लिए 278 रनों की और जरूरत है। वहीं ऑस्ट्रेलिया को 10 विकेट लेने होंगे।
संबंधित खबरें