Pakistan Cricket Board के चेयरमैन Ramiz Raja चाहते हैं कि चार देशों के बीच टी20 इंटरनेशनल सीरीज कराई जाए और ऐसा हर साल हो। इस सीरीज में पाकिस्तान और भारत की टीमें भी शामिल हो। उन्होंने कहा कि इसको लेकर वो एक प्रपोजल बनाएंगे और इंटरनेशल क्रिकेट काउंसिल के आगे प्रस्ताव रखेंगे। रमीज राजा ने कहा कि इस सीरीज में भारत, पाकिस्तान के अलावा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम हिस्सा ले।
Ramiz Raja आईसीसी के सामने प्रस्ताव
रमीज राजा ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें लिखा हैं मैं भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड के बीच चार देशों की टी20 इंटरनेशनल सुपर सीरीज का प्रस्ताव रखूंगा, जो हर साल खेली जाए। इसको चारों देश रोटेशन के हिसाब से होस्ट करेंगे। इसका रेवेन्यू मॉडल अलग तरह का होगा, जिसमें सभी हिस्सा लेने वाले देश आईसीसी के साथ प्रॉफिट शेयर करेंगे।’

भारत और पाकिस्तान के बीच पिछला मुकाबला आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के दौरान देखने को मिला था। उस मुकाबले में भारतीय टीम को 10 विकेटों से हार का सामना करना पड़ा था। इस मुकाबले से पहले वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारत को कभीं नहीं हराया था। भारत और पाकिस्तान की टीमें बस आईसीसी टूर्नामेंट में आमने सामने नजर आती है।
संबंधित खबरें:
- ICC Under-19 World Cup 2022: कब खेला जाएगा भारत का मुकाबला, कहां देख सकते हैं LIVE
- ICC Under-19 World Cup 2022: India के हरनूर सिंह ने प्रैक्टिस मैच में जड़ा शतक, ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया