Pakistan के युवा तेज गेंदबाज Naseem Shah को Australia के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने जा रहे पहले टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल किया गया है। नसीम इस टीम में हारिस रउफ की जगह लेंगे, जो कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद टीम से बाहर हो गए हैं। हालांकि नसीम प्लेइग में रहेंगे या नहीं, अभी यह तय नहीं है। उन्हें पहले रिजर्व टीम में शामिल किया था, लेकिन अब वो मेन टीम का हिस्सा होंगे।
Naseem Shah हुए टीम में शामिल
नसीम शाह ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक 20 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। 19 वर्षीय गेंदबाज नसीम ने अपना पिछला टेस्ट मैच जनवरी 2021 में क्राइस्टचर्च में खेला था। अब नसीम को रउफ के पॉजिटिव होने के बाद टीम में शामिल किया गया है। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद हारिस रउफ ने खुद को टीम से अलग कर लिया और वे पांच दिनों के लिए आइसोलेशन में चले गए हैं। वह हाल में पीएसएल 2022 का खिताब जीतने वाली लाहौर कलंदर्स टीम का हिस्सा थे।

हारिस रउफ ने पाकिस्तान के लिए अब तक एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है और अब कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें टेस्ट डेब्यू के लिए इंतजार करना होगा। रउफ से पहले पेसल हसन अली और फहम अशरफ भी पीएसएल में चोटिल हो गए थे। वो टेस्ट सीरीज से पहले ही बाहर हो चुके हैं। हसन और अशरफ की जगह इफ्तिखार अहमद और मोहम्मद वसीम जूनियर को पाकिस्तान टीम में शामिल किया गया था।
पाकिस्तान की टेस्ट टीम: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (उपकप्तान), हारिस रउफ, हसन अली, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, फवाद आलम, इमाम उल हक, अजहर अली, नौमान अली, साजिद खान, सऊद शकील, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, जाहिद महमूद, नसीम शाह।
संबंधित खबरें:
Pakistan की टेस्ट टीम घोषित, Australia के खिलाफ 4 मार्च से शुरू होगी टेस्ट सीरीज