IPL 2022: Royal Challengers Bangalore ने गुजरात को हराकर प्लेऑफ की उम्मीद को कायम रखा, विराट कोहली ने हासिल की बड़ी उपलब्धि

IPL 2022 के 67वें मैच में Royal Challengers Bangalore ने Gujarat Titans को हराकर प्लेऑफ में पहुंचने के लिए प्रबल दावेदार बन गए।

0
181

IPL 2022 के 67वें मैच में Royal Challengers Bangalore ने Gujarat Titans को हराकर प्लेऑफ में पहुंचने के लिए प्रबल दावेदार बन गए। अब बैंगलोर की नजरें दिल्ली कैपिटल्स के मुकाबले पर टिकी होगी। गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 2 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया।

IPL 2022 के प्लेऑफ में क्वालीफाई कर सकती है बैंगलोर की टीम

गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही। शुभमन गिल 1 रन बनाकर 21 के स्कोर पर आउट हो गए। उसके बाद वेड साहा ने मिलकर कुछ रन जोड़। इस दौरान वेड 16 रन और साहा 31 रनों की पारी खेली। 62 पर गुजरात ने 3 विकेट गंवा दिए। यहां से हार्दिक पांड्या और मिलर ने मिलकर अच्छी साझेदारी की। दोनों के बीच 61 रनों की साझेदारी हुई।

IPL 2022

इस दौरान हार्दिक पांड्या और मिलर ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए। मिलर 34 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद राहुल तेवतिया भी 2 रन बनाकर चलते बने। यहां से हार्दिक पांड्या और राशिद खान ने मिलकर 36 रनों की साझेदारी की। इसी बीच हार्दिक पांड्या ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया। राशिद खान ने नाबाद 19 और हार्दिक पांड्या ने नाबाद 62 रन बनाकर टीम को 168 रनों तक पहुंचाया। बैंगलोर के लिए हेजलवुड ने 2, मैक्सवेल ने 1 और हसरंगा ने 1 विकेट चटकाए।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने शानदार शुरुआत की। आज विराट के बल्ले से अच्छे-अच्छे शॉट्स निकले। विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस के बीच पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई। इस दौरान विराट ने अपना अर्धशतक पूरा किया। 59 रन बनाते ही विराट ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए टी20 में 7000 रन बनाने की उपलब्धि भी हासिल कर ली। बैंगलोर को पहला झटका 115 के स्कोर पर लगा।

20220519 224809

उसके बाद मैक्सवेल आते ही प्रहार करने शुरू किया। विराट कोहली तेजी से रन बनाने के चक्कर मे 73 रन बनाकर 146 के स्कोर पर आउट हो गए। उसके बाद मैक्सवेल ने तेजी से रन बनाते हुए टीम को जीत दिला दी।

संबंधित खबरें:

IPL 2022 का प्लेऑफ कोलकाता में और फाइनल की मेजबानी करेगा अहमदाबाद, लखनऊ में खेला जाएगा वुमेन्स टी20 चैलेंजर्स ट्रॉफी, दर्शकों से खचाखच भरा रहेगा स्टेडियम

IPL 2022 के लीग स्टेज में खेले जाएंगे 70 मुकाबले, मुंबई में 58 दिनों तक चलेगा क्रिकेट का महाकुंभ, टूर्नामेंट से जुड़ी देखें सारी डिटेल्स

IPL 2022: गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को क्यों सता रहा है नॉकआउट मैचों का डर? मुख्य मैचों में कहीं खराब ना हो जाए हमारी किस्मत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here