IPL 2022: Punjab Kings का सामना Lucknow Super Giants से, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

0
115

IPL 2022 का 42वां मुकाबला Punjab Kings और Lucknow Super Giants के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला शाम को 7.30 बजे से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। केएल राहुल आज अपने पुराने टीम के खिलाफ मैदान में उतरेंगे, जबकि मयंक अग्रवाल लखनऊ को हराकर मुंह तोड़ जवाब देने की कोशिश करेंगे। लखनऊ की टीम 8 मैचों में पांच जीत के साथ चौथे स्थान पर है। वहीं पंजाब किंग्स की टीम 8 मैचों में चार जीत के साथ अंक तालिका में सातवें नंबर पर है।

पंजाब किंग्स ने पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 11 रनों से हराकर जीत की पटरी पर लौट गई। पंजाब किंग्स शायद ही इस मैच में कोई बदलाव करेगी। पंजाब किंग्स के पास 5 पूर्ण गेंदबाज थे, जबकि लियाम लिविंगस्टोन पार्ट टाइम बॉलर थे। इस तरह टीम का संयोजन अच्छा है और ऐसे में बदलाव की गुंजाइश नजर नहीं आती। 

IPL 2022

वहीं इस साल दो नई टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया है। लखनऊ सुपर जाएंट्स की करें तो केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम में भी बदलाव की संभावना नजर नहीं आती, लेकिन कप्तान केएल राहुल चाहेंगे कि अगर आवेश खान पूरी तरह फिट हैं तो फिर उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जाए। ऐसे में मोहसिन खान को बाहर बैठना होगा, जो पिछले मैच में लखनऊ की टीम के लिए खेले थे। 

IPL 2022 के लिए दोनों टीमों की संभावित इलेवन

पंजाब किंग्स: शिखर धवन, मयंक अग्रवाल (कप्तान), भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, जॉनी बेयरस्टो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह और संदीप शर्मा

लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), मनीष पांडे, क्रुणाल पांड्या, दीपक हुड्डा, आयुष बदोनी, मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, आवेश खान / मोहसिन खान, दुशमंथा चमीरा और रवि बिश्नोई।

लखनऊ सुपर जायंट्स की पूरी टीम : 

केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, मनन वोहरा, क्रुणाल पांड्या, अंकित राजपूत, कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, दुशमंथा चमीरा, अवेश खान, शाहबाज नदीम, एविन लुईस, मोहसिन खान, आयुष बडोनी, करण शर्मा, जेसन होल्डर, एंड्रयू टाय, मयंक यादव।

पंजाब किंग्स की पूरी टीम

मयंक अग्रवाल, अर्शदीप सिंह, शिखर धवन, कगिसो रबाडा, जॉनी बेयरेस्टो, राहुल चाहर, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, ईशान पोरेल, लियाम लिविंगस्टोन, ओडियन स्मिथ, संदीप शर्मा, राज बावा, रिषी धवन, प्रेरक मांकड, वैभव अरोड़ा, रितिक चटर्जी, बलतेज ढांडा, अंश पटेल, नैथन एलिस, अथर्व ताइडे, भानुका राजपक्षा और बेनी होवेल।

संबंधित खबरें:

IPL 2022 का प्लेऑफ कोलकाता में और फाइनल की मेजबानी करेगा अहमदाबाद, लखनऊ में खेला जाएगा वुमेन्स टी20 चैलेंजर्स ट्रॉफी, दर्शकों से खचाखच भरा रहेगा स्टेडियम

IPL 2022 के लीग स्टेज में खेले जाएंगे 70 मुकाबले, मुंबई में 58 दिनों तक चलेगा क्रिकेट का महाकुंभ, टूर्नामेंट से जुड़ी देखें सारी डिटेल्स

IPL 2022: गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को क्यों सता रहा है नॉकआउट मैचों का डर? मुख्य मैचों में कहीं खराब ना हो जाए हमारी किस्मत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here