IND vs SA 1st ODI Playing 11: क्या युजवेंद्र चहल और संजू सैमसन की होगी वापसी? साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैदान में उतरेंगे ये 11 प्लेयर्स…

0
53

IND vs SA 1st ODI Playing 11 : टी-20 सीरीज के समापन के बाद अब भारतीय टीम वनडे फॉर्मेट में रनों की बरसात करने को तैयार है। भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 17 दिसंबर यानी रविवार को वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग में खेला जाना है। इस सीरीज में भारतीय टीम की कमान केएल राहुल संभालेंगे। करीब 23 महीने बाद केएल को कप्तान का रोल दोबारा दिया गया है। पहले वनडे में संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। कयास यह भी लग रहे हैं कि भारत के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल भी प्लेइंग 11 में वापसी कर सकते हैं। इसके अलावा कुछ यंग प्लेयर्स का डेब्यू भी हो सकता है।

कैसा होगा भारत का बैटिंग लाइनअप?

अगर पहले वनडे में टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर की बात करें तो सलामी बल्लेबाजों के रूप में ऋतुराज गायकवाड़ और रजत पाटीदार भारतीय पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं। हालांकि, ऋतुराज की तबीयत अगर ठीक न रही तो युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन को ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल किया जाना तय माना जा रहा है। वहीं, श्रेयस अय्यर केवल पहले वनडे के लिए ही टीम में शामिल हुए हैं, ऐसे में वह नंबर तीन की पोजिशन पर खेलते हुए नजर आएंगे। कप्तान के एल राहुल नंबर चार पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं। संजू अगर प्लेइंग 11 में शामिल होते हैं तो वह 5वें नंबर पर बैटिंग करते हुए देखे जा सकते हैं। तिलक वर्मा भी 5वें या 6वें स्थान पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।

संजू सैमसन की होगी वापसी?

पहले वनडे में बतौर बल्लेबाज संजू सैमसन को मौका मिल सकता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि विकेटकीपर का दायित्व कप्तान राहुल खुद संभालेंगे। बता दें, संजू ने अपना आखिरी वनडे मैच इसी साल वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ खेला था। हालांकि, इसके बाद से वह टीम स्क्वाड में जगह नहीं बना पाए थे। टी-20 सीरीज में रिंकू सिंह के प्रदर्शन को देखकर, आज के वनडे मैच में भी उन्हें बतौर फिनिशर शामिल किया जा सकता है। भारत के स्टार ऑल-राउंडर रवींद्र जडेजा के ना होने पर, बोलिंग ऑल राउंडर के तौर पर अक्षर पटेल प्लेइंग 11 में शामिल हो सकते हैं।

चहल को मिल सकता है मौका!

इसी साल के दौरान जनवरी के महीने में अपना आखिरी वनडे मैच खेलने वाले युजवेंद्र चहल की लंबे समय बाद वनडे टीम में वापसी हुई है। हालांकि, पहले वनडे मैच में चहल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी या नहीं, यह अलग अलग संभावनाओं पर निर्भर करेगा। अगर कप्तान राहुल कुलदीप यादव को रेस्ट देने का सोचेंगे तो चहल की प्लेइंग 11 में वापसी हो सकती है।

कुलदीप यादव का प्रदर्शन लगातार अच्छा रहा है, उन्होंने साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के तीसरे मैच में पांच विकेट चटकाए थे। तेज गेंदबाजी की अगर बात करें तो इसका भार अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान के कंधों पर होगा।

IND vs SA 1st ODI Playing 11 : भारत और साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग 11

भारत : केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़/रजत पाटीदार, साई सुदर्शन/संजू सैमसन, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार।

दक्षिण अफ्रीका : एडेन मार्कराम (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, टोनी डी जोरजी, रसी वान डर डुसेन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, वियान मुल्डर, नंदरे बर्गर, केशव महाराज/तबरेज शम्सी, लिजाड विलियम्स।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here