IND vs NZ : India और New Zealand के बीच 25 नवंबर से शुरू होने वाले दो टेस्ट मैचोें की सीरीज का शुरुआत कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम से होगा। इससे पहले दोनों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी। जिसमें भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया था।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अभी तक 60 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत 21-13 से आगे है और 26 मैच ड्रॉ हुए हैं। दोनों टीमों के बीच खेली गई पिछली टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड ने भारत को 2-0 से हराया था, वहीं 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की थी।
1983 के बाद से ग्रीन पार्क में नहीं हारी है भारतीय टीम
भारत ने ग्रीन पार्क स्टेडियम में अब तक 22 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें भारतीय टीम को 7 मुकाबले में जीत और 3 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं 12 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं। भारतीय टीम को इस ग्रांउड पर 1983 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हार मिली थी। उसके बाद से भारतीय टीम यहां 8 मुकाबले खेल चुकी है। जिसमें पांच में जीत और 3 मुकाबले ड्रॉ पर खत्म हुए।
IPL 2022 की शुरुआत अप्रैल में, 10 टीमों के साथ बदला हुआ नजर आएगा आईपीएल; मैच की भी हुई बढ़ोतरी
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ऋद्धिमान साहा, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, इशांत शर्मा, उमेश यादव।
न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, टॉम लैथम, डैरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, रॉस टेलर, मिचेल सैंटनर, एज़ाज़ पटेल, काइल जेमिसन, टिम साउदी, नील वैगनर।
टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीमें
India
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋद्धिमान साहा, श्रीकर भरत, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, इशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा (विराट कोहली दूसरे टेस्ट में टीम के साथ जुड़ेंगे)
New Zealand
केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, टॉम लैथम, डैरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, रॉस टेलर, ग्लेन फिलिप्स, विल यंग, मिचेल सैंटनर, रचिन रविंद्र, एज़ाज़ पटेल, काइल जेमिसन, विल सोमरविल, टिम साउदी, नील वैगनर।
यह भी पढ़ें : INDvNZ: India ने New Zealand को 73 रनों से हराया, जीत की हैट्रिक लगाकर टी20 सीरीज अपने नाम की
INDvNZ: Rohit Sharma ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, टी20I में 150 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने
Syed Mushtaq Ali Trophy 2021 पर Tamil Nadu का कब्जा, रोमांचक मुकाबले में Karnataka को हराया