IND vs ENG 4th Test : रांची का रण जीतकर भारत का सीरीज पर कब्जा, चौथे टेस्ट में अग्रेजों को 5 विकेट से दी मात

0
30

IND vs ENG 4th Test : भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला जेएससीए अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम परिसर, रांची में खेला गया। इस मुकाबले के चौथे दिन यानी सोमवार (26 फरवरी) को भारत ने इंग्लिश टीम को 5 विकेट से हराया। इसके साथ ही भारत ने सीरीज पर अब 3-1 से कब्जा भी कर लिया है। दूसरी पारी खेल रही भारतीय टीम ने दूसरा सेशन समाप्त होने से पहले ही 192 रनों के लक्ष्य को भेद दिया। दूसरी पारी में भारत की ओर से सबसे अधिक 55 रन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से आए। जबकि शुभमन गिल की नाबाद अर्धशतकीय पारी ने मुकाबले को अंजाम तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। वहीं ध्रुव जूरेल ने भी नाबाद रहते हुए भारत को जीत की दहलीज पर पहुंचाया। चौथे टेस्ट की दोनों पारियों में शानदार बल्लेबाजी की बदौलत ध्रुव जूरेल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

IND vs ENG 4th Test : रांची के रण में हुई भारतीय बल्लेबाजों की जीत!

भारत की दूसरी पारी में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की सलामी जोड़ी ने भारतीय टीम की नीव को मजबूत किया। जहां रोहित शर्मा ने 5 चौके और 1 छक्के की बदौलत 55 रन की अर्धशतकीय पारी खेली, वहीं, यशस्वी जायसवाल ने भी कप्तान का बखूबी साथ निभाते हुए 37 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। खेल को अंजाम तक पहुंचाने का काम शुभमन गिल और ध्रुव जूरेल की जोड़ी ने किया। शुभमन ने अपनी सूझबूझ भरी पारी में 2 छक्कों की मदद से 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।  

बता दें कि भारत को आज जीतने के लिए 152 रन चाहिए थे। मुकाबले के तीसरे दिन (रविवार) को रोहित और जायसवाल की जोड़ी ने नाबाद रहते हुए 40 रन बनाए थे। तीसरे दिन मैदान पर बल्लेबाजी करने आई इंग्लैंड टीम (दूसरी पारी) 145 के स्कोर पर सिमट कर रह गई थी। इंग्लैंड की दूसरी पारी में भारतीय स्पिन गेंदबाजी का दबदबा रहा। इस पारी में भारत की ओर से सबसे अधिक 5 विकेट रविचंद्रन अश्विन ने झटके। वहीं, कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए 4 विकेट लिए। जबकि एक विकेट रवींद्र जडेजा ने अपने नाम किया था।

IND vs ENG Test Day 3 : चौथे टेस्ट के लिए भारत और इंग्लैंड की प्लेइंग 11

भारत : यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज

इंग्लैंड : जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, ओली रॉबिन्सन, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन

यह भी पढ़ें :

IND vs ENG Test : भारतीय स्पिनर्स के आगे ताश के पत्तों की तरह ढह गया इंग्लिश बैटिंग ऑर्डर, जीत के लिए बनाने होंगे 152 रन

IND vs ENG Test Ashwin Fifer: अश्विन ने कसा अंग्रेजों पर ‘पंजा’, कर ली अनिल कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here