Pakistan और Australia के बीच खेले जाने वाले वनडे सीरीज के लिए टीम में एक नया खिलाड़ी को शामिल किया गया है। मैट रेनशॉ को सीमित ओवर सीरीज में बैटिंग कवर के रूप में शामिल किया गया है। मिचेल मार्श पहले ही चोट के चलते शुरुआती वनडे से बाहर हो गए हैं। अब उनके अलावा जोश इंग्लिस कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका तब लगा जब पता चला कि अहम खिलाड़ी एश्टन एगर भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं।
Australia टीम में शामिल हुआ नया खिलाड़ी
कोरोना सक्रंमित पाए जाने के बाद एश्टन एगर भी वनडे सीरीज से बाहर हो गए। ऐसे में किसी खिलाड़ी को टीम में बुलाना था और मिचेल मार्श की जगह बैटिंग कवर के तौर पर रेनशॉ को बुलाया गया। रेनशॉ ने अब तक 11 टेस्ट खेले हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लिए एक दिवसीय अंतरराष्टीय मैच नहीं खेले हैं। वह पाकिस्तान के लिए उड़ान भरने और तीन दिन के आइसोलेशन को पूरा करने के बाद टीम में शामिल होंगे। इससे टीम में संतुलन भी कायम होगा।

ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम टेस्ट मैच जीतने के बाद टेस्ट सीरीज पर 1-0 से कब्जा जमाया था। अब ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की वनडे सीरीज और एकमात्र टी20 सीरीज खेलनी है। एकदिवसीय सीरीज का पहला शुरू हो गया है। मिचेल मार्श चोट के कारण पहले वनडे से तो बाहर हो ही गए थे। उसके बाद इंग्लिस की कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और वो पांच दिन आइसोलेशन में रहेंगे। अन्य साथी नेगेटिव पाए गए हैं।
संबंधित खबरें: