Zara Hatke News: दुल्हन को हनीमून पर छोड़ सेक्स वर्कर के साथ संबंध बनाना पति को पड़ा भारी…

गौरतलब है कि फ्लोरिडा में प्रोस्टिट्यूशन स्टिंग चलाया जा रहा है, जिसमें यह शख्स फंस गया और हनीमून पर बीवी के साथ मस्ती करने के बजाय सीधा पुलिस कस्टडी में पहुंच गया।

0
220
Zara Hatke News: दुल्हन को हनीमून पर छोड़, सेक्स वर्कर के साथ संबंध बनना पति को पड़ा भारी, यूं खुल गई पोल
Zara Hatke News: दुल्हन को हनीमून पर छोड़, सेक्स वर्कर के साथ संबंध बनना पति को पड़ा भारी, यूं खुल गई पोल

Zara Hatke News: अमेरिका के फ्लोरिडा में हनीमून पर गए एक कपल के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसे वो लाइफटाइम भूल नहीं पाएंगे। दरअसल, एक शख्स अपनी नई नवेली दुल्हन के साथ हनीमून पर गया, लेकिन वहां उसे सेक्स वर्कर के साथ संबंध बनाने का लालच भारी पड़ गया। शख्स को पुलिस ने उस वक्त गिरफ्तार कर लिया जब वो सेक्स वर्कर के साथ संबंध बना रहा था। गौरतलब है कि फ्लोरिडा में प्रोस्टिट्यूशन स्टिंग चलाया जा रहा है, जिसमें यह शख्स फंस गया और हनीमून पर बीवी के साथ मस्ती करने के बजाय सीधा पुलिस कस्टडी में पहुंच गया।

Zara Hatke News: दुल्हन को हनीमून पर छोड़, सेक्स वर्कर के साथ संबंध बनना पति को पड़ा भारी, यूं खुल गई पोल
Zara Hatke News

Zara Hatke News: क्या है पूरा मामला

सेक्स वर्कर के लालच में फंसे इस शख्स की उम्र 34 साल बताई गयी है। इसने हाल ही में शादी की थी। वह अपनी पत्नी के साथ हनीमून पर गया था। इस दौरान उसके मोबाइल पर स्टिंग कर रहे एक अंडर कवर डिटेक्टिव की ओर से भेजा गया एक विज्ञापन मिला, जिसमें सेक्स वर्कर की जानकारी दी गई थी। शख्स इस जाल में फंस गया और अपनी पत्नी को होटल के कमरे में सोता हुआ छोड़कर विज्ञापन में दिए गए एड्रेस पर पहुंच गया। वहां मौके पर मौजूद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।

Zara Hatke News: दुल्हन को हनीमून पर छोड़, सेक्स वर्कर के साथ संबंध बनना पति को पड़ा भारी, यूं खुल गई पोल
Zara Hatke News

Zara Hatke News: 100 से ज्यादा लोग हो चुके हैं गिरफ्तार

सेक्स क्राइम को रोकने के लिए हिल्सबोरो काउंडी शेरिफ कार्यालय के मानव तस्करी निरोध दस्ते द्वारा ये स्टिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस स्टिंग ऑपरेशन के कारण 176 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस ऑपरेशन की शुरुआत अप्रैल महीने में की गई थी जो अभी तक जारी है। इस स्टिंग का मुख्य उद्देश्य उन लोगों को पकड़ना है जो कम उम्र की सेक्स वर्कर की मांग करते हैं और बड़ी उम्र की वैश्याओं के साथ संबंध बनाने से कतराते हैं।

Zara Hatke News: दुल्हन को हनीमून पर छोड़, सेक्स वर्कर के साथ संबंध बनना पति को पड़ा भारी, यूं खुल गई पोल
Zara Hatke News

कार्यालय की ओर से बताया गया कि 176 गिरफ्तार लोगों में 10 ऐसे आरोपी भी हैं जिन्होंने अंडरकवर डिटेक्टिव्स के साथ गलत तरह से बातचीत या उनके साथ आपत्तिजनक फोटो और वीडियो शेयर किए थे। खास बात ये थी कि उन आरोपियों को बताया गया था कि ये नाबालिग लड़कियां हैं।

आपको बता दें कि हिल्सबोरो काउंटी शेरिफ कार्यालय ने जून 2021 में ह्यूमन ट्रैफिकिंग स्क्वाड का गठन किया था। इस दस्ते का मुख्य काम सेक्स क्राइम को रोकना है। जब से इस दस्ते का गठन किया गया, तब से अभी तक 380 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। साथ ही सेक्स क्राइम में फंसे 8 पीड़ितों को रेस्क्यू भी कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here