छुट्टियां मनाने गए थे कपल, होटल के कमरे में स्पाई-कैम देख उड़े होश

पुलिस के पहुंचते ही मचा हड़कंप

0
223
Spy Camera In Hotel Room: प्रतीकात्मक तस्वीर
Spy Camera In Hotel Room: प्रतीकात्मक तस्वीर

Spy Camera In Hotel Room: आज के इस डिजिटल और इंटरनेट के ज़माने में इंसान को अपनी प्राइवेसी को बचाना एक चुनौतिपूर्ण काम हो गया है। कहां से, कौन से कैमरे से, क्या कुछ रिकॉर्ड हो रहा है, यह किसी को पता तक नहीं चल पाता है। लगभग हर जगह कैमरे और उनमें भी खुफिया कैमरों के जाल बिछे हुए हैं। हालांकि अपराध को रोकने के लिए कैमरे का प्रयोग होता रहा है। लेकिन किसी के कमरे में खुफिया तरीके से कैमरा लगाया जाता है, जो नियम के अनुसार अगर गलत है तो वह प्राइवेसी के लिए खतरा बन जाता है। कुछ ऐसा ही हुआ एक कपल के साथ, जो होटल के एक कमरे में अपनी छुट्टियां मना रहे थे।

Spy Camera In Hotel Room: प्रतीकात्मक तस्वीर
Spy Camera In Hotel Room: प्रतीकात्मक तस्वीर

Spy Camera In Hotel Room: होटल के बेडरूम में खुफिया कैमरा

कपल के होटल के बेडरूम में खुफिया कैमरे की मिलने की घटना ब्राजील के एक होटल की है। रिपोर्ट्स के अनुसार, एना लुसिया और जूलिया स्टोपा अपनी छुट्टियां मनाने के लिए रियो डि जनेरियो का प्लान बनाया। इसके लिए उन्होंने एक होटल में कमरा भी बुक किया। इतना ही नहीं वे दोनों करीब सात दिनों तक होटल के कमरे में रहे। उसके बाद जो होता है, उससे उनका होश उड़ जाता है। मिली जानकारी के अनुसार, करीब एक सप्ताह के बाद दोनों को उनके बेडरूम में एक अजीब सा वेंटिलेशन दिखाई दिया। जब उसका उन्होंने जांच किया तो पता चला कि वहां एक कैमरे सा कुछ लगा हुआ है।

Spy Camera In Hotel Room: प्रतीकात्मक तस्वीर
Spy Camera In Hotel Room: प्रतीकात्मक तस्वीर

पुलिस के पहुंचते ही मचा हड़कंप
कपल ने उसे गौर से देखा तो उसके साथ एक केबल भी दिखाई दी। उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस के होटल पहुंचते ही वहां हड़कंप मच गया। मौके पर पुलिस ने जब उस केबल वाली डिवाइस को निकाली तो पता चला कि वास्तव में वह एक खुफिया कैमरा है। पुलिस ने मामले में जांच के आदेश दे दिए। मिली जानकारी के अनुसार, वहां मौजूद लोगों ने होटल के मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

यह भी पढ़ेंः

 MP Hospital Video: राजगढ़ जिला अस्पताल में बड़ी लापरवाही! ICU वार्ड में घुसी गाय, Video आया सामने

Tether और XRP हैं ग्रीन जोन में, जानें Bitcoin समेत अन्य क्रिप्टोकरेंसी का मार्केट प्राइस…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here