दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण का मामला पहुंचा SC, 10 नवंबर को होगी सुनवाई

सीएम केजरीवाल ने दिल्ली में अगले आदेश तक 5 नवंबर से सभी प्राइमरी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है।

0
118
Delhi Pollution: दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण का मामला पहुंचा SC, 10 नवंबर को होगी सुनवाई
Delhi Pollution: दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण का मामला पहुंचा SC, 10 नवंबर को होगी सुनवाई

Delhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में दिन-प्रतिदिन बढ़े रहे वायु प्रदूषण का मामला अब सुप्रीम कोर्ट तक जा पहुंचा है। इस समय दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में है। जिसमें लोगों के लिए सांस लेना मुश्किल हो रहा है। गंभीर होते हालातों के देखते हुए प्रदूषण से निपटने को लेकर जरूरी कदम उठाए जाए, ऐसी मांग करते हुए कोर्ट में याचिका दायर की गई है। इस याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। कोर्ट इस मामले में 10 नवंबर को सुनवाई करेगा।

Delhi Pollution: प्रदूषण से लोगों की सेहत हो रही खराब

Delhi Pollution: दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण का मामला पहुंचा SC, 10 नवंबर को होगी सुनवाई
Delhi Pollution:

सुप्रीम कोर्ट में वकील शशांक शेखर झा ने ये याचिका दायर की है। याचिका में केंद्र, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और यूपी सरकार को मेंशन बनाया गया है। कोर्ट के दिए आदेश के बाद भी प्रदूषण से निपटने वाले नियमों का पालन नहीं किया गया इसके लिए राज्यों के मुख्य सचिव को तलब करने की मांग भी याचिका में की गई है।

इसके अलावा वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ने को लेकर सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज के नेतृत्व में हाई लेवल कमेटी बनाने की मांग की गई है। स्कूलों और ऑफिस को वर्चुअल करने की भी मांग की गई है। स्मॉग टॉवर्स की संख्या बढ़ाने और दिल्ली प्रदूषण खत्म करने के लिए कठोर कदम उठाने की मांग की गई है।

Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में ग्रेप का चौथा चरण लागू

Delhi Pollution: दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण का मामला पहुंचा SC, 10 नवंबर को होगी सुनवाई
Delhi Pollution:

वायु की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंचने के कारण वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) का चौथा चरण लागू कर दिया है। सीएक्यूएम की बैठक में सामने आया है कि अगले 2-3 दिन वायु की गुणवत्ता गंभीर या बहुत गंभीर श्रेणी में जा सकती है। इस दौरान हवा की गति शांत रहेगी और पराली का धुआं काफी बढ़ेगा।

Delhi Pollution: कल से दिल्ली में सभी प्राइमरी स्कूल रहेंगे बंद- CM

सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने आज प्रेस वार्ता में प्रदूषण को लेकर अपनी बात कही। सीएम केजरीवाल ने दिल्ली में अगले आदेश तक 5 नवंबर से सभी प्राइमरी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही राजधानी में एक बार फिर वाहनों के लिए ऑड-ईवन को शुरू किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:

पटाखों पर रोक मामले की सुनवाई, Supreme Court ने कहा- ‘लोगों को साफ हवा में सांस लेने दें और अपने पैसे मिठाइयों पर खर्च करें ‘

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here