Brar Square क्या है?

0
1255
Brar Square
Brar Square

Brar Square: सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) के निधन के बाद से पूरा देश मर्माहत है। अलग-अलग क्षेत्रों के लोग अपने-अपने तरीकों से बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इस समय सीडीएस जनरल रावत अपनी अंतिम यात्रा पर निकल चुके हैं। दिल्ली कैंट के Brar Square श्मशान में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। बता दें कि दिल्ली कैंट के Brar Square श्मशान में थल सेना, वायु सेना और नौसेना के कर्मियों का अंतिम संस्कार किया जाता है। यहां श्मशान के कर्मचारियों के अलावा औपचारिक माल्यार्पण के लिए एक सैन्य दल रहता है।

मालूम हो कि भारतीय वायुसेना (IAF) ने बुधवार को हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना (Helicopter Crash) के कारणों की जांच के लिए एक ट्राई-सर्विस कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन किया है। वायु सेना का कहना है कि जांच तेजी से पूरी की जाएगी और तथ्यों को सामने लाया जाएगा। वायु सेना ने अपील की है कि तब तक, मरने वालों की गरिमा का सम्मान करते हुए, बेबुनियाद अटकलों से बचा जाए। मालूम हो कि एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह दुर्घटनाग्रस्त हुए हेलीकॉप्टर की जांच का नेतृत्व करेंगे। सिंह भारतीय वायु सेना के प्रशिक्षण कमान के कमांडर हैं और खुद एक हेलीकॉप्टर पायलट हैं।

CDS Bipin Rawat का हेलीकॉप्टर हुआ था दुर्घटनाग्रस्त

बता दें कि पूरा देश इस समय दिवंगत सीडीएस बिपिन रावत (Bipin Rawat) और अन्य सशस्त्र बलों के जवानों को श्रद्धांजलि दे रहा है। कल रात सीडीएस और सशस्त्र बलों के अन्य जवानों का पार्थिव शरीर दिल्ली पहुंचा। गौरतलब है कि बुधवार को देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को वेलिंगटन के डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज ले जा रहा हेलीकॉप्टर नीलगिरि पहाड़ियों के घने जंगलों वाले पहाड़ी इलाकों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना में रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोगों ने अपनी जान गंवा दी।

दिल्ली कैंट में होगा CDS Bipin Rawat का अंतिम संस्कार

बता दें कि सेना ने कहा कि उसने सभी मृतकों की उचित सैन्य अंत्येष्टि की योजना बनाई है और मृतकों के परिजनों के साथ संपर्क किया जा रहा है। वहीं शुक्रवार को सीडीएस आवास पर सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी गयी। कुछ ही समय में सीडीएस रावत के पार्थिव शरीर को दिल्ली कैंट बराड़ स्क्वायर में अंतिम संस्कार के लिए जाया जाएगा।

संबंधित खबरें :

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here