West Bengal: जलपाईगुड़ी में दर्दनाक हादसा, मूर्ति विसर्जन के दौरान नदी में अचानक आई बाढ़, 40 लोग बहे, 7 की मौत

विसर्जन के लिए नदी किनारे भारी संख्या में लोग मौजूद थे। श्रद्धालु विसर्जन के लिए नदी किनारे आए, लेकिन किनारे में पानी कम था, ऐसे में वे प्रतिमा को थोड़ा आगे लेकर बढ़े ताकि सही से विसर्जित हो जाए।

0
158
West Bengal: जलपाईगुड़ी में दर्दनाक हादसा, मूर्ति विसर्जन के दौरान नदी में अचानक आई बाढ़, 40 लोग बहे, 7 की मौत
West Bengal: जलपाईगुड़ी में दर्दनाक हादसा, मूर्ति विसर्जन के दौरान नदी में अचानक आई बाढ़, 40 लोग बहे, 7 की मौत

West Bengal: पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में एक बड़ा हादसा हो गया है। बुधवार रात मूर्ति विसर्जन के दौरान माल नदी में कई लोग डूब गए। मल नदी में अचानक आई इस बाढ़ में करीब 7 लोगों के मरने की खबर आई है, जबकि कई अब भी लापता है। बताया जा रहा है कि रात करीब 8 बजे मलबाजार शहर और चाय बागान के आसपास के लोग बड़ी संख्या में मल नदी के किनारे मां दुर्गा की मूर्ति लेकर विसर्जन के लिए पहुंचे थे।

नदी के दोनों किनारों पर भारी भीड़ जमा थी। प्रशासन की टीम लगातार माइक के जरिए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दे रही थी। बावजूद इसके कुछ लोग मूर्ति के साथ गाड़ी लेकर नदी की बीच धारा तक जा पहुंचे, लेकिन थोड़ी ही देर बाद वो हुआ जिसकी किसी ने खबर भी नहीं की थी। देखते ही देखते पल भर में सभी लोग नदी में डूब गए।

West Bengal: जलपाईगुड़ी में दर्दनाक हादसा, मूर्ति विसर्जन के दौरान नदी में अचानक आई बाढ़, 40 लोग बहे, 7 की मौत
West Bengal

देर रात करीब 1 बजे तक भी एनडीआरएफ की टीम बचाव कार्य में लगी रही। जलपाईगुड़ी के एसपी देवर्षि दत्ता ने इस हादसे की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि हादसे में मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है। अभी तक 7 शव निकाले गए हैं, जबकि 10 घायलों को भी निकाला गया है। फिलहाल राहत और बचाव का काम जारी है और लापता लोगों की तलाश की जा रही है।

West Bengal: पलक झपकते ही बह गया सबकुछ

विसर्जन के लिए नदी किनारे भारी संख्या में लोग मौजूद थे। श्रद्धालु विसर्जन के लिए नदी किनारे आए, लेकिन किनारे में पानी कम था, ऐसे में वे प्रतिमा को थोड़ा आगे लेकर बढ़े ताकि सही से विसर्जित हो जाए। लोग बीच में खड़े होकर विधि पूर्वक प्रतिमा विजर्सित कर ही रहे थे कि अचानक नदी में जल का स्तर बढ़ गया और तेज बहाव वहां आ गया। पानी का बहाव ऐसा था मानो अचानक बाढ़ आ गई हो। तेज बहाव की वजह से लोग बहने लगे। 2 मिनट के अंदर ही सबकुछ डूबने लगा। पानी की रफ्तार इतनी तेज थी कि किनारे खड़े दूसरे लोग भी चाहकर नदी में फंसे लोगों की मदद नहीं कर पा रहे थे।

पुलिस और प्रशासन को जैसे ही हादसे की सूचना मिली। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और एनडीआरएफ को बुलाया गया। एनडीआरएफ के जवान राहत और बचाव कार्य में जुट गए। टीम ने 7 लोगों के शव देर रात तक निकाल लिए थे। अभी भी बड़ी संख्या में लोग लापता हैं जिनकी तलाश की जा रही है। कुछ लोग घायल भी हैं जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है।

West Bengal: पीएम ने जताया दुख

बता दें कि हादसे की खबर मिलते ही पीएम मोदी ने देर रात ट्वीट किया। पीएम मोदी ने हादसे पर शोक व्यक्त किया। पीएम ने ट्वीट में लिखा कि जलपाईगुड़ी में दुर्गा विसर्जन के दौरान हुए हादसे से दुखी हूं। अपनों को खोने वाले परिवार को प्रति संवेदना है।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here