पौड़ी गढ़वाल में दर्दनाक हादसा, बारातियों से भरी बस 500 मीटर गहरी खाई में गिरी, 32 लोगों की मौत

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना पर दुख जताते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि लगभग 45 लोगों से भरी बस का पौड़ी जिले के सिमड़ी गांव के निकट दुखद बस दुर्घटना की आपदा कंट्रोल रूम से समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों से घटना के बारे मे विस्तृत जानकारी ली।

0
190
Uttarakhand Accident Updates: पौड़ी गढ़वाल में दर्दनाक हादसा, बारातियों से भरी बस 500 मीटर गहरी खाई में गिरी, 32 लोगों की मौत
Uttarakhand Accident Updates: पौड़ी गढ़वाल में दर्दनाक हादसा, बारातियों से भरी बस 500 मीटर गहरी खाई में गिरी, 32 लोगों की मौत

Uttarakhand Accident Updates: उत्तराखंड के पौड़ी जिले में एक बड़ी सड़क दुर्घटना हुई है। जहां बस हादसे में अब तक 32 लोगों की मौत होने की खबर सामने आयी है। बस हरिद्वार जिले से लालढांग से बारात लेकर पौड़ी के बीरोंखाल गांव जा रही थी। बस में 40-50 लोग सवार थे। जब बस सीमडी गांव के पास पहुंची तभी अचानक अनियंत्रित हो गई, जिसकी वजह से इतना बड़ा हादसा हो गया। एसडीआरएफ और एनडीआरएप की टीमें बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। अब तक 20 लोगों को रेस्क्यू कर उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।

Uttarakhand Accident Updates: पौड़ी गढ़वाल में दर्दनाक हादसा, बारातियों से भरी बस 500 मीटर गहरी खाई में गिरी, 32 लोगों की मौत
Uttarakhand Accident Updates

जानकारी के मुताबिक, हादसा मंगलवार की देर रात को हुआ था। जिसमें सीमड़ी गांव के पास बारातियों से भरी बस 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। बताया जा रहा है अब तक इस हादसे में 32 लोग मारे जा चुके हैं, जबकि रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है।

डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि बस 500 मीटर की खाई में गिर गई। इस हादसे में अब तक 21 लोगों को बचाया जा चुका है और दुर्घटना में 25 लोगों की मौत हो चुकी है। घायलों को पास के अस्पतालों में एडमिट कराया गया है।

Uttarakhand Accident Updates: पौड़ी गढ़वाल में दर्दनाक हादसा, बारातियों से भरी बस 500 मीटर गहरी खाई में गिरी, 32 लोगों की मौत
Uttarakhand Accident Updates

इससे पहले उत्तराखंड के एसडीआरएफ कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने जानकारी दी थी। उन्होंने कहा कि पौड़ी गढ़वाल में हुई बस दुर्घटना में एक व्यक्ति मृत पाया गया है और अब तक कुल 21 लोगों को बचाया जा चुका है। SDRF की 4 टीमें मौके पर मौजूद हैं।

Uttarakhand Accident Updates: CM धामी ने किया ट्वीट

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना पर दुख जताते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि लगभग 45 लोगों से भरी बस का पौड़ी जिले के सिमड़ी गांव के निकट दुखद बस दुर्घटना की आपदा कंट्रोल रूम से समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों से घटना के बारे मे विस्तृत जानकारी ली। प्रशासन हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के लिए कार्यरत है। राहत और बचाव कीटीमें रवाना हो चुकी है और रेस्क्यू में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here