Sindhu Border पर चल रहे किसान आंदोलन वाली जगह पर गुरुवार की रात एक खौफनाक मंजर दिखाई दिया कि मौजूद लोगों की आत्मा कांप उठी। गुरुवार की रात किसान आंदोलन स्थल पर एक 35 साल के अज्ञात नवयुवक की बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी गई।
हत्य़ारों ने इतने बर्बर तरीके से इस हत्या को अंजाम दिया कि वहां मौजूद लोगों की रूह तक कांप गई। जानकारी के मुताबिक हत्य़ारों ने मृत युवक के हाथ काटकर उसके शव को बैरिकेड से लटका दिया था। कथिततौर पर यह कहा जा रहा है कि मृत युवक ने गुरु ग्रंथ साहिब का अपमान किया, जिससे गुस्से में आकर कुछ निहंगों ने उसे यातना देकर मार डाला।
वहीं दूसरी ओर यह भी कहा जा रहा है कि किसान आंदोलन को बदनाम करने के लिए साजिश के तरह युवक की हत्या की गई है। फिलहाल युवक का क्षत-विक्षत शव मिलने के बाद किसानों ने सिंघु बार्डर पर हंगामा करना शुरू कर दिया है।
यह विभत्स घटना सिंघु बार्डर पर आंदोलनकारियों के मुख्य मंच के पास की बताई जा रही है। युवक के शरीर पर धारदार हथियार से कई हमले के निशान मिले हैं। शव का हाथ शरीर से अलग कटा हुआ है। यही नहीं हत्यारों ने मृतक की पांचों उंगलियों के साथ हथेली भी काटकर अलग कर दी है।
इस मामले में निहंगों ने आरोप लगाया है कि युवक को साजिशन सिंधु बॉर्डर पर भेजा गया। युवक ने यहां पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब का अपमान किया। जब निहंगों को इस बात का पता चला तो उन्होंने युवक को पकड़ लिया औऱ घसीटते हुए पंडाल ट्रैक्टर एजेंसी के पास ले गये। कथिततौर पर यह भी कहा जा रहा है कि निहंगों के उस युवक से पूछताछ, के औऱ उसे घसीटने का वीडियो भी बनाया गया, लेकिन इस तरह का कोई वीडियो अभी सामने नहीं आया है।
पुलिस ने जब मृतक के शव को बैरिकेड से उतारने का प्रयास किया तो निहंग गुस्से में आ गये बाद में जब किसान नेता बलदेव सिरसा मौके पर पहुंचे तब निहंग शांत हुए और फिर पुलिस मृतक के शव को अपने कब्जे में ले सकी।
गौरतवब है कि किसान संगठन मोदी सरकार के द्वारा लाये गये नए कृषि कानूनों के खिलाफ बीते साल 26 नवंबर से दिल्ली और हरियाणा की सीमाओं पर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। किसान संगठन लगातार कृषि कानूनों को रद्द करने और फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी देने के लिए एक नये कानून को लाने की मांग कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली के सिंधु बॉर्डर पर बड़ा हादसा, चार नेशनल खिलाड़ियों की मौत, 2 घायल
दिल्ली बार्डर पर कृषक महासंग्राम, सरकार ने बुराड़ी में प्रदर्शन को दी मंजूरी