जम्मू-कश्मीर के शोपियां में तीन पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद सेना हरकत में आ गई है। सुरक्षाबलों ने पुलवामा और शोपियां के गांवों में आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है। दोनों जिलों के करीब 8 गांवों में सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर ली है।  बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाले आतंकी इन्हीं गांवों में छिपकर बैठे हैं। ऐसे में सुरक्षाबलों ने गांवों की घेराबंदी कर ली है। पुलवामा और शोपियां के लस्सीपोरा, समेत कई गांवों में सुरक्षाबल के जवान तैनात हैं। माना जा रहा है कि हर घर को तलाशा जा रहा है।ताकि आतंकी किसी भी कीमत पर भागने न पाएं।

पाक फौज की ओर से बीएसएफ जवान की बर्बर हत्या के बाद जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना और पुलिस के ऑपरेशन से बौखलाए दहशतगर्दों ने शोपियां जिला में तीन पुलिसकर्मियों को अगवा कर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद प्रदेश के साथ-साथ देशभर में हड़कंप मच गया। आतंकियों की ओर से तीन पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद प्रदेश में तेजी से एक अफवाह फैलने लगी, जिसमें एक के बाद एक 7 पुलिसकर्मियों के इस्तीफे की बात सामने आई। हालांकि दोपहर बाद ही गृहमंत्रालय और पुलिस अधिकारियों की ओर से स्पष्ट कर दिया गया कि ऐसा कुछ भी नहीं है। ये सिर्फ अफवाह है। यहां तक राज्यपाल सतपाल मलिक ने भी कहा कि किसी पुलिस कर्मी ने इस्तीफा नहीं दिया।

हालांकि घाटी में नए राज्यपाल के आने के बाद माना जा रहा था कि आतंकियों पर नकेल कसी जाएगी। लेकिन लाख दावों के बावजूद अभी भी कश्मीर में हालात में कोई सुधार नहीं आया है।आखिर कब तक आतंकी अपनी मनमानी करते रहेंगे। सामी पार से आतंकवाद जारी रहेगा। देश अब सरकार से यही सवाल पूछ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here