क्या लोकसभा (LokSabha) काम करने के लिए एक आकर्षक जगह है? कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने इसका जवाब दिया है। आज शशि थरूर ने छह महिला सांसदों के साथ एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा कौन कहता है कि लोकसभा काम करने के लिए एक आकर्षक जगह नहीं है। मालूम हो कि आज से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हुआ है। थरूर ने ट्वीट किया, “कौन कहता है कि लोकसभा काम करने के लिए आकर्षक जगह नहीं है? आज सुबह मेरी छह साथी सांसदों के साथ।”
शशि थरूर ने माफी मांगी
हालांकि जब कुछ ट्विटर यूजर्स ने उन्हें उनके कैप्शन के लिए घेरा तो कांग्रेस सांसद ने ट्वीट कर माफी मांगी। उन्होंने माफी मांगते हुए लिखा, “सेल्फी हंसी-मजाक में ली गयी थी और महिला सांसदों ने ही मुझे ट्वीट करने के लिए कहा था। मुझे खेद है कि कुछ लोग नाराज हैं लेकिन मुझे इसमें शामिल होने में खुशी हुई। यह दिखाता है कि हम अपने वर्कप्लेस पर कितना मिलजुलकर काम करते हैं।”
बता दें कि तृणमूल कांग्रेस की नुसरत जहां और मिमी चक्रवर्ती, अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर, राकांपा की सुप्रिया सुले, कांग्रेस की जोतिमणि और तमिझाची थंगापांडिया ने थरूर के साथ सेल्फी ली थी। इससे पहले थरूर ने संसद सत्र की पूर्व संध्या पर पार्टी के सांसदों के साथ एक और तस्वीर ट्वीट की थी।
बता दें कि संसद का सत्र कई मुद्दों पर सरकार पर हमला करने की विपक्ष की योजना के साथ एक्शन से भरा रहने वाला है। आज केंद्र सरकार ने संसद से कृषि कानून वापसी विधेयक पारित करवा लिया।
यह भी पढ़ें: Vir Das को मिला Shashi Tharoor का साथ, Abhishek Manu Singhvi ने कॉमेडियन के बयान को बताया गलत