Satya Nadella Son Died: माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्य नडेला के बेटे Zain Nadella की मौत, जन्म से ही Cerebral Palsy से थे पीड़ित

0
650
Satya Nadella Son Died
Satya Nadella Son Died

Satya Nadella Son Died: माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft Corporation) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सत्य नडेला के बेटे ज़ैन नडेला (Zain Nadella) की 26 साल के उम्र में मौत हो गई। बता दें कि बेटे ज़ैन नडेला का जन्म जब हुआ तभी से वह सेरेब्रल पाल्सी(Cerebral Palsy) बीमारी से पीड़ित थे। यह जानकारी सॉफ्टवेयर निर्माता ने अपने सभी कर्मचारियों को एक ईमेल के जरीए दी है। सूचना मुताबिक उनकी मृत्यु सोमवार सुबह हुई है। संदेश में निर्माता (एग्जीक्यूटिव्स) से उनके परिवार के लिए प्रार्थना करने के लिए कहा है।

Satya Nadella Son Died
Satya Nadella Son Died (Picture Credit Bloomberg)

Satya Nadella Son Died: ज़ैन की मौत के बाद Children’s Hospital के सीईओ ने दी प्रतिक्रिया

बता दें कि 2014 में जब सत्य नडेला ने Microsoft CEO का पद्द ग्रहण किया तभी उन्होंने ऐसे प्रोडक्ट्स को डिजाइन करने पर ध्यान दिया, जिससे विकलांग यूजर्स को बेहतर सेवा प्रदान की जा सके। ज़ैन नडेला का अधिकतर इलाज चिल्ड्रन हॉस्पिटल(Children’s Hospital) से ही होता था। ज़ैन की मौत के बाद Children’s Hospital के सीईओ ने भी प्रतिक्रिया दी है। सीईओ जेफ स्परिंग ने कहा कि, ‘जैन को हमेशा उनके संगीत में शानदार टेस्ट, उनकी उज्ज्वल मुस्कान और उनके परिवार और वह सभी लोग जो उन्हें प्यार करते थे,सभी के लिए याद किया जाएगा।’

Satya Nadella Son Died
Satya Nadella Son Died

सेरेब्रल पाल्सी(Cerebral Palsy) क्या है?

  • मस्तिष्क में सही से रक्त प्रवाह न होने का कारण भी Cerebral Palsy का कारण हो सकता है।
  • सिर पर चोट लगने का कारण Cerebral Palsy की वजह हो सकता है।
  • दिमाग की चोट के कारण
  • कुछ इन्फेक्शन्स जैसे मैनिन्जाइटिस या एनसेफेलाइटिस (दिमागी बुखार)
Satya Nadella Son Died
Satya Nadella Son Died

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here