Prayagraj Violence Updates: शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद निलंबित भाजपा नेता नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पश्चिम बंगाल, झारखंड, यूपी, महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात समेत देश के कई हिस्सों में हिंसा, आगजनी, पथराव और बवाल की घटनाएं सामने आईं। जिसके बाद अब योगी सरकार अब एक्शन मोड में आ गई है। प्रयागराज के अटाला में भड़की हिंसा के बाद पुलिस द्वारा हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद पंप को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया था। जिसके बाद अब जावेद पंप के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया जा रहा है।

Prayagraj Violence Updates: PDA ने देर रात लगाया था नोटिस
पीडीए (प्रयागराज अथॉरिटी) ने जावेद पंप के घर पर नोटिस चिपका दिया है और घर खाली करने को कहा है। बता दें कि पीडीए द्वारा जावेद के परिवार को आज 12 जून को सुबह 11 बजे तक घर खाली करने का और अपना सभी सामान हटाने का नोटिस दिया गया है। जावेद पंप के घर के बाहर पीडीए द्वारा लगाए गए नोटिस में लिखा है कि 11 बजे तक घर खाली कर दें ताकि हम कार्रवाई कर सके।

जानकारी अनुसार पीडीए द्वारा यह नोटिस जावेद के घर पर बुलडोजर कार्रवाई करने के लिए चिपकाया गया है। पीडीए ने यह नोटिस रात के समय चिपकाया था। बता दें कि प्रयागराज हिंसा में पुलिस ने 95 लोगों के खिलाफ नामजद और 5 हजार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जिसमें अभी तक कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
संबंधित खबरें:
- Kanpur Violence Updates: एक्शन मोड में योगी सरकार, मुख्य आरोपी के करीबी के घर पर चला बुलडोजर
- Nupur Sharma की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर देश भर में हिंसा, हावड़ा सहित कई राज्यों में धारा 144 लागू