Prashant Kishor: गुरुवार को पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित कर दिए गए है। जिसमें कांग्रेस पार्टी ने बहुत खराब प्रदर्शन किया और पंजाब में तो उनकी सरकार भी चली गई है। वहीं उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला है। बीजेपी को मिली जीत पर राजनीति के चाणक्य प्रशांत किशोर ने टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि इस जीत का 2024 के लोकसभा चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

अब बीजेपी द्वारा चुनाव में शानदार जीत को लेकर भारतीय राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने भी प्रतिक्रिया दी है। प्रशांत किशोर ने इस जीत पर कहा कि, इन नतीजों का अगले लोकसभा चुनावों में कोई असर नहीं पड़ने वाला है। क्योंकि 2024 में किसी राज्य के चुनाव के लिए नहीं, बल्कि भारत के लिए लड़ाई लड़ी जाएगी।
Prashant Kishor: असली लड़ाई 2024 में लड़ी जाएगी
प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए लिखा कि असली लड़ाई 2024 में लड़ी जाएगी और तभी नतीजे आएंगे, इन विधानसभा चुनावों से नहीं, आगे बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि साहेब ये जानते हैं! इसलिए राज्य के परिणामों के जरिए विपक्ष के खिलाफ एक मनोवैज्ञानिक धारणा बनाने की चाल चल रहे हैं, साथ ही यह भी कहा कि इस झूठी कथा में मत फंसे और इसका हिस्सा न बनें।

बता दें कि प्रशांत किशोर ने बीते दिन पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए भाषण को लेकर यह ट्वीट किया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने चुनाव में मिली जीत के बाद पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि इन चुनावों ने 2024 के नतीजे तय कर दिए हैं। जिसके बाद अब लगातार विपक्ष के बयान सामने आ रहे हैं।
संबंधित खबरें:
- Election Results 2022: मायूस कांग्रेस कार्यकर्ताओं का Imran Pratapgarhi ने बढ़ाया हौसला, बोले- वो सुबह कभी तो आएगी
- APN News Live Updates: अहमदाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महा-पंचायत सम्मेलन में भाग लिया, पढ़ें 11 मार्च की सभी बड़ी खबरें…