P20 Summit 2023: “आतंकवाद की एक परिभाषा पर सहमत न होना बेहद दुखद”, P-20 के उद्घाटन समारोह में बोले पीएम मोदी

P20 Summit 2023: पीएम मोदी ने कहा, युद्ध से किसी का भला नहीं हो सकता है। दुनिया संकटों से जूझ रही है। ये सबके कल्याण का समय है...

0
83
PM Modi in P20 Summit 2023
PM Modi in P20 Summit 2023

P20 Summit 2023: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के द्वारका में 9वां पार्लियामेंट्री शिखर सम्मेलन जारी है। नवनिर्मित यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में आयोजित पी20 शिखर सम्मेलन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी जी20 के सदस्यीय देशों के सभापतियों को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि संसद बहस और विचार-विमर्श के लिए एक महत्वपूर्ण स्थान है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यशोभूमि अधिवेशन केंद्र में जी20 के सदस्य देशों के संसदों के पीठासीन सभापतियों के नौवें सम्मेलन को संबोधित किया। पीएमओ के कार्यालय के मुताबिक भारत की जी20 की अध्यक्षता की व्यापक रूपरेखा के तहत संसद द्वारा सम्मेलन की मेजबानी की जा रही है। पी20 के नौवें सम्मेलन की थीम ‘एक पृथ्वी, एक कुटुंब, एक भविष्य के लिए संसद’ है।

Screenshot 2023 10 13 134845
9th G20 Parliamentary Speakers Summit (P20) in Delhi

P20 Summit 2023: आतंकवाद पर बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, भारत कई वर्षों से सीमा पार आतंकवाद का सामना कर रहा है। लगभग 20 साल पहले, आतंकवादियों ने हमारी संसद को उस समय निशाना बनाया था जब सत्र चल रहा था। दुनिया भी महसूस कर रही है कि यह कितना बड़ा खतरा है।

पीएम ने कहा, युद्ध से किसी का भला नहीं हो सकता है। दुनिया संकटों से जूझ रही है। ये सबके कल्याण का समय है। आतंकवाद मानवता के लिए खतरा है। आतंकवाद से सख्ती से ही निपटना होगा। आतंकवाद की एक परिभाषा पर सहमत न होना बेहद दुखद है। आतंकवाद दुनिया के लिए बड़ी चुनौती है।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here