नोकिया के पुराने फोन का मॉडल सभी लोगों का पसंदीदा है। बता दें कि अब लोग नोकिया का सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला मॉडल 3310 फिर से खरीद सकेंगे। नोकिया का 3310 मॉडल नए रूप में लौट आया है। इस बार नोकिया का मॉडल 3310 कई नए फीचरों के साथ लॉन्च किया गया है।

नोकिया 3310 के मॉडल को इसी साल की शुरूआत में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान नोकिया की पेरेंट कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने लांच किया था। यह मॉडल भारत में 18 मई को लॉन्च होगा जिसके बाद लोग आसानी से इसे भारत में मौजूद लगभग सभी टॉप मोबाइल स्टोर्स पर खरीद सकेंगे। नोकिया 3310 मॉडल के लॉन्च होने के साथ-साथ इसमें सबसे अनोखी बात यह है कि भारत में लोग इस मॉडल को केवल 3310 रूपये में खरीद सकेंगे। नोकिया का पूराना मॉडल नए अवतार में लॉन्च हुआ है तो जाहिर सी बात है कि इसमें तमाम नए फीचर शमिल किए गए हैं। लोग नोकिया के नए 3310 मॉडल को देखने और खरीदने के लिए बेहद उत्साहित है और अब इसकी 3310 रूपये की कीमत ने भी इसे चर्चा में ला दिया है। बता दें, नोकिया 3310 ड्यूल-बैंड 900/1800 मेगाहर्ट्ज के साथ मिलेगा। यह ड्यूल सिम वेरिएंट में उपलब्ध है। इस फोन में माइक्रोसिम लगेंगे। यह फोन सीरीज 30+ है। फोन का डायमेंशन 115.6×5.0x21.8 एमएम है।  इन सबके साथ-साथ फोन में 3.5एमएम ऑडियो-वीडियो कनेक्टर, ब्लूटूथ 3.0, SLAM के साथ एलईडी टॉर्च भी होगी।

नोकिया 3310 मॉडल में साधारण फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इतना ही नहीं बल्कि इसका यूजर इंटरफेस नया है और कॉलिंग और टेक्सटिंग के लिए इसमें 2जी कनेक्टिविटी दी गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here