ईंधन की बढ़ती कीमतों के लिए राज्य सरकारें जिम्मेदार, जानें बजट को लेकर संसद में क्या-क्या बोलीं वित्त मंत्री…

0
71
NIRMALA SITHARAMAN
NIRMALA SITHARAMAN

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को लोकसभा में बजट से संबंधित सवालों का जवाब दिया। उन्होंने संसद में कहा कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 लॉन्च की जा रही है और इसकी मदद से सॉफ्ट स्किल के क्षेत्र में काम किया जा रहा है। 36 इंडिया इंटरनेशनल स्किल सेंटर शुरू किए जाएंगे जिसमें कि युवाओं को न सिर्फ हिंदुस्तान में बल्कि हिंदुस्तान के बाहर भी नौकरी के लिए तैयार किया जाएगा। वित्त मंत्री ने कहा कि सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्योग धंधों के लिए कम ब्याज पर कर्ज का इंतजाम किया जा रहा है।

सीतारमण ने कहा कि कोरोना काल में गरीबों को खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित की गयी। मोदी सरकार द्वारा 5 किलो अतिरिक्त अनाज गरीबों को दिया गया।

उन्होंने कहा कि इस साल बजट में कृषि योजना के लिए क्रेडिट टार्गेट 20 लाख करोड़ रुपये रखा गया है। इसके अलावा 79 हजार करोड़ रुपये की बढ़ोतरी पीएम विकास योजना के तहत की गई है।

वित्त मंत्री ने कहा कि 157 नए नर्सिंग कॉलेज बनाए गए हैं। इस बार बजट में ग्रीन एनर्जी के लिए 35 हजार करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है।

सीतारमण ने कहा कि फर्टिलाइजर पर दी जाने वाली सब्सिडी को इस बजट में 2.25 लाख करोड़ रुपये तक लाया गया है।

ईंधन के बढ़ते दामों पर वित्त मंत्री ने राज्य सरकारों पर ठीकरा फोड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here