NIA Raids On Terror Funding: टेरर फंडिंग को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा एक्शन लिया गया है। एनआईए की जम्मू कश्मीर में कई जगहों पर छापेमारी जारी है। एनआईए की टीम ने श्रीनगर, अनंतनाग, कुपवाड़ा, शोपियां, राजौरी और पुंछ के कई हिस्सों में छापेमारी की है। इस मामले फिलहाल किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है। इसके अलावा एनआईए की टीम ने तमिलनाडु में भी कई जगहों पर छापेमारी की है।

टेरर फंडिंग और ओवर ग्राउंड नेटवर्क के मामले में जम्मू कश्मीर में एनआईए ने कई जगहों पर छापेमारी की है। इससे पहले भी एनआईए की टीम ने जम्मू कश्मीर के कई जिलों पर, पीर पंजाल क्षेत्र, मध्य और दक्षिण कश्मीर में विभिन्न स्थानों पर 12 मई को छापेमारी की थी। यह छापेमारी आतंकवादी और विध्वंसक गतिविधियों के विरूध की जा रही है। यह उग्रवाद नेटवर्क और अन्य मामलों का पता लागने के लिए कार्रवाई की जा रही है।
NIA Raids On Terror Funding: तमिलनाडु में भी की छापेमारी
NIA Raids On Terror Funding: इसके अलावा तमिलनाडु में एनआईए ने छापेमारी की है। तमिलनाडु के 10 ज्यादा जगहों पर सर्च ऑपरेशन किया गया। जानकारी के मुताबिक जांच एजेंसी ने पीएफआई से जुड़े कुछ लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की। बता दें कि ये रेड पहले से दर्ज एफआईआर की जांच के दौरान की गई है। बता दें कि इससे पहले भी पीएफआई के देशभर में 100 से ज्यादा सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था।
पीएफआई को लेकर बताया जा रहा है कि वह एक आतंकी संगठन के रूप में काम कर रह हैं। इसको लेकर एएनआई की कार्रवाई कर रही है। 25 अप्रैल को यूपी, एमपी, बिहार सहित कई राज्यों में एनआईए ने एक साथ लगभग 17 जगहों पर छापेमारी का काम किया।
संबंधित खबरें…
पहलवानों के समर्थन में किसानों का हंगामा, जंतर-मंतर पर एक साथ वेल्ड किए गए बैरिकेड्स