शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ BJP का ये उम्मीदवार लड़ेगा चुनावी दंगल ! जानिए 10वीं लिस्ट में किसे मिला मौका और किसका कटा टिकट

0
12

BJP Candidates List 2024 : BJP ने लोकसभा चुनाव के लिए एक और लिस्ट जारी कर दी है। बुधवार को बीजेपी ने तीन राज्यों केए 9 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की। भाजपा ने चंडीगढ़ से एक, पश्चिम बंगाल से एक और उत्तर प्रदेश से 7 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की लिस्ट जारी की। बीजेपी की इस दसवीं लिस्ट में यूपी से जिन सात सीटों पर उम्मदीवारों के नाम का ऐलान किया है, उनमें मैनपुरी, कौशांबी, फूलपुर, इलाहाबाद, बलिया, मछलीशहर और गाजीपुर शामिल हैं। इसके साथ ही लिस्ट में चंडीगढ़ और आसानसोल (पश्चिम बंगाल) लोकसभा सीट पर बीजेपी ने उम्मीदवार उतारे हैं।

शत्रुघ्न सिन्हा vs एस एस अहलूवालिया

पश्चिम बंगाल की आसानसोल लोकसभा सीट से बीजेपी ने सुरिंदरजीत सिंह अहलूवालिया ( S S Ahluwalia) को टिकट दिया है। मौजूदा समय में अहलूवालिया बर्धमान-दुर्गापुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं। अहलूवालिया को 30 साल का राजनीतिक अनुभव है। वे केंद्र की मोदी सरकार में कई विभागों में राज्य मंत्री भी रह चुके हैं। तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने यहां से बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा को उम्मीदवार बनाया है। यानी कि बंगाल में शत्रुघ्न सिन्हा का अब सीधा मुकाबला सुरिंदरजीत सिंह अहलूवालिया से होगा।

बता दें कि बीजेपी ने यहां से पहले भोजपुरी एक्टर पवन सिंह को उम्मीदवार बनाया था, लेकिन बाद में उन्होंने पार्टी को टिकट वापस कर दिया था। अब खबर है कि पवन बिहार के काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे।

यूपी में कहां से किसे मिला टिकट ?

यूपी के मैनपुरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से BJP ने जयवीर सिंह ठाकुर को टिकट थमाया है। वहीं कौशांबी से विनोद सोनकर, फूलपुर से प्रवीण पटेल, इलाहाबाद से नीरज त्रिपाठी, बलिया से नीरज शेखर, मछलीशहर से बीपी सरोज और गाजीपुर से पारस नाथ राय को आगामी लोकसभा चुनाव के लिया उम्मीदवार बनाया है।

किसका कटा टिकट?  

बीजेपी ने बलिया से मौजूदा सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त का टिकट काटकर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चंद्र शेखर के बेटे नीरज शेखर को दिया है। जबकि इलाहाबाद लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद रीता बहुगुणा जोशी का टिकट काटकर बिहार के पूर्व राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी के बेटे ‘नीरज त्रिपाठी’ को मौका दिया है। बता दें कि नीरज एक वकील और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं।

किरण खेर का कटा टिकट

चंडीगढ़ से भाजपा ने संजय टंडन को टिकट दिया है। यहां बीजेपी ने किरण खेर का टिकट काटकर संजय को दिया है। बता दें कि संजय टंडन चंडीगढ़ बीजेपी के अध्यक्ष हैं। यहां पर किरण खेर ने साल 2014 और 2019 में यानी दो बार लोकसभा चुनाव जीता था।

डिम्पल यादव को टक्कर देंगे जयवीर

सपा (SP) अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव मौजूदा समय में यूपी की मैनपुरी लोकसभा सीट से सांसद हैं। बीजेपी ने डिम्पल के सामने बीजेपी ने ठाकुर जयवीर सिंह को खड़ा किया है। बता दें कि जयवीर सिंह मौजूदा समय में यूपी सरकार में पर्यटन मंत्री हैं। 2022 में यूपी विधानसभा चुनाव में जयवीर बरौली सीट से विधायक बने थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here