APN Live Updates: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक कार्यक्रम में RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि समय के साथ हिंदुओं की संख्या कम हो गयी, हिंदुओं की शक्ति कम हो गयी या हिंदुत्व का भाव कम हो गया। इतिहाससिद्ध बात है कि भारत हिंदुस्थान है। भारत और हिंदू अलग हो नहीं सकते। भारत को भारत रहना है तो भारत को हिंदू रहना ही पड़ेगा। हिंदू को हिंदू रहना है तो भारत को अखंड बनना ही पड़ेगा।
Aryan Khan को ड्रग्स बेचे जाने का NCB का दावा पड़ा कमजोर, कोर्ट ने अब रामदास हरिजन को भी दी जमानत

Aryan Khan ड्रग्स केस में एनसीबी का दावा कमजोर पड़ता दिख रहा है। NDPS एक्ट के तहत स्पेशल कोर्ट ने अपने बयान में कहा है कि NCB सप्लायर रामदास हरिजन के खिलाफ कोई भी मजबूत साक्ष्य नहीं जुटा सकी है। इस हिसाब से एनसीबी का दावा अब कमजोर पड़ता नजर आ रहा है। मालूम हो कि इसी बिनाह पर कोर्ट ने आर्यन खान को जमानत दी थी। पढ़ें विस्तार से…
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कटौली थाना पुलिस के खिलाफ सख्त कदम उठाने का दिया निर्देश
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कटौली थाना पुलिस के खिलाफ सख्त कदम उठाने के लिए प्रदेश के पुलिस महानिदेशक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर को 13 दिसंबर को हाजिर होने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने कहा है कि यह केवल जमानत का मसला नहीं है। बल्कि अनुशासित पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर उठे सवालों के जवाब का है।
Farmers Protest: किसानों की ये 5 मांगें मान ले सरकार तो खत्म हो जाएगा किसान आंदोलन

Farmers Protest: किसानों ने आज 29 नवंबर को प्रस्तावित संसद तक ट्रैक्टर मार्च को वापस ले लिया लेकिन किसान अभी भी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इससे पहले गुरुपर्व के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि कानूनों की वापसी का एलान किया था। इस बाबत कैबिनेट ने फैसले को मंजूरी दे दी है। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भी आज बताया कि सोमवार से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र के पहले दिन केंद्र सरकार कृषि कानूनों को निरस्त करने के लिए विधेयक सदन में पेश करेगी। कृषि मंत्री ने आज यह भी बताया कि किसानों की ओर से की जाने वाली मांग कि पराली जलाने को अपराध न माना जाए भी केंद्र सरकार द्वारा स्वीकार कर ली गयी है। पढ़ें विस्तार से…
Meira Kumar ने जातिगत-भेदभाव को लेकर पूछे सवाल, बोलीं- देश में दो प्रकार के हिंदू हैं…

पूर्व लोकसभा स्पीकर Meira Kumar ने देश में दलितों के साथ होने वाले भेदभाव को लेकर सवाल उठाए हैं। मीरा कुमार ने एक बयान दिया है कि देश में दो प्रकार के हिंदू हैं एक हिंदू वह हैं जाे मंदिर जा सकते हैं तो वहीं दूसरे वो भी हिंदू हैं जिनके साथ भेदभाव होता और उन्हें मंदिर में घुसने भी नहीं मिलता। मीरा कुमार ने यह बयान राजेंद्र भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में दिया। पूर्व लोकसभा स्पीकर ने यह भी कहा कि उनके पिता और देश के प्रमुख दलित नेता जगजीवन राम के साथ भी भेदभाव होता था। पढ़ें विस्तार से…
हाईकोर्ट ने कहा-मृतक आश्रित कोटे में नियुक्ति बोनांजा, गिफ्ट या सिंपैथी सिंड्रोम नहीं
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपने महत्वपूर्ण फैसले में कहा है कि मृतक आश्रित कोटे में नियुक्ति बोनांजा, गिफ्ट या सिंपैथी सिंड्रोम नहीं है।यह कमाऊ सदस्य की मौत से परिवार के जीवनयापन पर अचानक आये संकट में न्यूनतम राहत योजना है।
UP Election 2022: जौनपुर में Rajnath Singh ने CM योगी को बताया बल्लेबाज, चीन को भी चेताया

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा के चुनाव हैं। सत्ताधारी बीजेपी की कोशिश है कि जिस तरह का प्रदर्शन उसने 2017 में किया था वो उसे दोहराएं। इसी के मद्देनजर शनिवार को रक्षामंत्री Rajnath Singh, मुख्यमंत्री Yogi Adityanath और BJP प्रदेश अध्यक्ष Swatantra Dev जौनपुर में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित कर रहे हैं। अपने संबोधन में यूपी के सीएम के नेतृत्व की तारीफ करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि आप तो जानते ही हैं कि योगी जी कितने बड़े बल्लेबाज हैं। जिस दिन सोशल मीडिया पर योगी जी के कंधे पर मोदी जी के हाथ रखी तस्वीर आई थी। तब जानते हैं मोदी जी ने क्या कहा था- योगी जी आप चिंता मत करिए। आप धड़ाधड़ बैंटिंग करते जाइए। योगी के नेतृत्व की तारीफ में उन्होंने यह भी कहा कि आज मुख्यमंत्री का नाम सुनते ही गुंडे- माफियाओं के दिल में दहशत पैदा हो जाती है। कानून व्यवस्था की स्थिति बेहतर हुई है तो प्रदेश में निवेश भी आया। पढ़ें विस्तार से…
Amazon Drug Peddling Case: 10 डीलरों ने उसी पते पर किया रजिस्ट्रेशन जहां से गांजे की हुई थी तस्करी

Amazon Drug Peddling Case के एक नए खुलासे में पता चला है कि और 10 अन्य डीलरों ने भी उसी पते पर पंजीकृत किया है जहां से मध्यप्रदेश के भिंड में गांजे की तस्करी की जा रही थी। हाल ही में मध्यप्रदेश पुलिस ने Amazon के माध्यम से कड़ी पत्ता (करी पत्ता) के नाम पर गांजे की बिक्री करने वाले एक कथित रैकेट का भंडाफोड़ किया था। पढ़ें विस्तार से…
Shivanand Tiwari का Nitish Kumar पर निशाना, कहा- सत्ता का मद शराब और अफीम के मद से बढ़कर

Shivanand Tiwari ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। RJD नेता ने कहा कि नीतीश कुमार को सत्ता का मद हो गया है जो कि शराब और अफीम जैसी चीजों के मद से भी बढ़कर है। फेसबुक पर उन्होंने अपने एक पोस्ट में लिखा, ‘महाभारत कहता है कि सत्ता के मद जैसा अन्य कोई मद नहीं होता है। चाहे वह शराब का मद हो या अफीम का। कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्रिमंडल के अपने सहयोगियों तथा पदाधिकारियों सहित सरकार के कर्मचारियों को शपथ दिलवायी कि न तो शराब न पिएंगे न पीने देंगे। पता नहीं इस शपथ समारोह में नीतीश कुमार के वह मंत्री शामिल थे या नहीं जिनके परिवार द्वारा संचालित विद्यालय के हाते से एक ट्रक शराब पकड़ा गया था लेकिन उनके परिवार के एक सदस्य के नामजद होने के बावजूद उनका बाल तक बांका नहीं हुआ।’ पढ़ें विस्तार से…
शीतकालीन सत्र के पहले दिन पेश किया जाएगा Farm Laws को निरस्त करने वाला विधेयक

Farm Laws को निरस्त करने वाला विधेयक शीतकालीन सत्र के पहले दिन (29 नवंबर को) संसद में पेश किया जाएगा। यह जानकारी कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने दी। उन्होंने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने फसल के मुद्दों पर विचार-विमर्श के लिए एक समिति गठित करने की घोषणा की है। जिसका लक्ष्य विविधीकरण, शून्य-बजट खेती, और एमएसपी प्रणाली को और अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनाने पर काम करना है। इस कमेटी में किसान संगठनों के प्रतिनिधि होंगे। पढ़ें विस्तार से...
Aircel Maxis Case: P Chidambaram और उनके बेटे Karti Chidambaram की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने जारी किया समन

Aircel Maxis Case: एयरसेल मैक्सिस मामले में दिल्ली की अदालत ने ईडी और सीबीआई के मामलों में पूर्व केंद्रीय मंत्री P Chidambaram, उनके बेटे Karti Chidambaram और अन्य को समन जारी किया है। कोर्ट ने मामले में जांच एजेंसियों द्वारा दायर चार्जशीट पर संज्ञान लिया है। राउज एवेन्यू कोर्ट के विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल ने इस मामले में सोमवार को अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था। कोर्ट अब 20 दिसंबर को मामले में सुनवाई करेगा। पढ़ें विस्तार से…
Farmers Protest: शीतकालीन सत्र से पहले किसानों की बड़ी घोषणा- संसद तक ट्रैक्टर मार्च को किया स्थगित

Farmers Protest: केंद्र द्वारा तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को रद्द करने वाले विधेयक को पेश करने से दो दिन पहले किसानों ने अपना संसद तक ट्रैक्टर मार्च टाल दिया है। इससे पहले आज, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों से अपना आंदोलन समाप्त करने का आग्रह किया था। पिछले हफ्ते, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की कि तीन कृषि कानूनों को वापस ले लिया जाएगा। पढ़ें विस्तार से…
Tejashwi Yadav ने नीतीश सरकार पर किया वार, पूछा- बिहार को सबसे फिसड्डी राज्य क्यों बनाया हुआ है?

नीती आयोग (NITI Ayog) की रिपोर्ट सामने आने के बाद बिहार के राजनीतिक गलियारों में हडकंप मचा हुआ है। आयोग की रोपोर्ट के अनुसार बिहार में शिक्षा क्षेत्र और विकास, रोजगार कोमा में है। बिहार और झारखंड देश का सबसे गरीब राज्य है। इसी रिपोर्ट के सहारे बिहार का विपक्षी दल पूरी तरह से जनता दल (यूनाइटेड (Janata Dal United) पर हमलावर है। तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से धड़ा धड़ सवाल पूछ रहे हैं साथ ही उनपर वार करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। पढ़ें विस्तार से…
NEET-PG Counselling 2021: काउंसलिंग में देरी को लेकर डॉक्टरों का फूटा गुस्सा, FORDA ने बुलाई देशव्यापी हड़ताल

NEET-PG Counselling 2021: Delhi के लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टरों ने नीट-पीजी काउंसलिंग में देरी को लेकर शनिवार को हड़ताल की है। देशव्यापी हड़ताल फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन(FORDA) द्वारा की जा रही है। वहीं सफदरजंग अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टरों ने भी देशव्यापी हड़ताल के तहत विरोध प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि Supreme Court ने बुधवार को NEET ऑल इंडिया कोटा (All India Quota) की काउंसलिंग पर लगी रोक को जारी रखा था और इस मुद्दे पर अगली सुनवाई की तारीख 6 जनवरी को तय की थी। पढ़ें विस्तार से…
Delhi की हवा में नहीं हो रहा है सुधार, AQI 386 के पार

राजधानी दिल्ली (Delhi) की हवा वक्त के साथ और जहरीली होती जा रही है। इतनी जहरीली की यहां पर सांस लेना मतलब दिन में 10 सिगरेट पीने के बराबर है। रिपोर्ट के अनुसार एयर क्वालिटी इंडेक्स अगर 100 से अधिक है तो इंसान किसी तरह उसमें रह सकता है लेकिन इससे अधिक नहीं होना चाहिए। पर देश की राजधानी दिल्ली की हवा गंभीर से बेहद खराब हो गई है। दिल्ली का Air Quality Index (AQI) 386 के पार पहुंच गया है। दिल्ली में प्रदूषण के कारण आखों में जलन के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। दिल्ली का AQI 386 के पार भी रह चुका है। पढ़ें विस्तार से…
Pay Commission News: Himachal Pradesh के सरकारी कर्मचारियों को मिला नया Pay Commission, मिलेगा बढ़ा हुआ वेतन

Himachal Pradesh के कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों के लिए खुशी की खबर है। सरकार ने राज्य में क़ॉन्ट्रैक्ट का कार्यकाल कम कर दिया है। अब प्रदेश में 3 साल के बजाय दो साल में कॉन्ट्रैक्ट कर्मी पक्के हो जाएंगे। साथ ही सीएम जयराम ठाकुर ने साल 2016 का पे-कमीशन देने का एलान किया है। सीएम ने कहा कि साल 2022 में फरवरी में सरकार कर्मचारियों को संशोधित वेतनमान दिया जाएगा। मेडिकल बिलों के भुगतान के लिए सरकार ने 10 करोड़ रुपये बजट की स्वीकृति भी दे दी है। पढ़ें विस्तार से…
Gujarat: सूरत के GIDC पांडेसरा की एक मिल में लगी आग, मौके पर दमकल की 15 गाड़ियां मौजूद

Gujarat के सूरत से एक बुरी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि शहर के पांडेसरा जीआईडीसी स्थित राणी सती मिल में भीषण आग लगी। आग की सूचना मिलते ही दमकल के 15 गाडिय़ा घटना स्थल पर पहुंच गई। आग के कारण पूरे इलाके में दो किलोमीटर तक धुंआ ही धुआं दिखायी दे रहा है। फिलहाल दमकलकर्मी पानी से आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे है। पढ़ें विस्तार से…
Chhattisgarh Municipal Election 2021: BJP प्रदेश अध्यक्ष ने भूपेश सरकार पर निशाना साधा, बोले- चुनाव में धर्मांतरण सबसे बड़ा मुद्दा

Chhattisgarh Municipal Election 2021: छत्तीसगढ़ में 10 जिलों के 15 नगरी निकाय चुनाव की घोषणा हो चुकी है। 3 तारीख को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिवस है। नामांकन में महज चार से पांच दिन बाकी बचे होने के कारण छत्तीसगढ़ की राजनीति भी गरमा गई है। इस नगरी निकाय चुनाव को विधानसभा चुनाव के सेमीफाइनल के बतौर देखा जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी जो 14 विधायकों के साथ विपक्ष में खड़ी हुई है वो लगातार भूपेश सरकार पर आक्रामक है। पढ़ें विस्तार से…
Corona का बढ़ रहा है खतरा, Delhi CM Arvind Kejriwal ने PM Modi से की यह मांग

भारत कोरोना (Corona) की दूसरी लहर (Second Wave) से बाहर निकल गया है लेकिन तीसरी लहर (Third Wave) की आहट तेजी से सुनाई दे रही है। मामले एक बार फिर बढ़ते जा रहे हैं। 24 घंटों के भीतर 8 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। वहीं जानकारों ने पहले ही कह दिया था कि तीसरी लहर में बच्चे सबसे अधिक शिकार होंगे। यह बात सच होती दिख रही है। कोरोना मरीजों में छात्रों की संख्या सबसे अधिक दिख रही है। पढ़ें विस्तार से…
NEET 2021 Counselling में विलंब पर डॉक्टरों की हड़ताल, OPD पर लटके ताले

नीट काउंसलिंग 2021 में देरी के विरोध में डॉक्टरों ने हड़ताल का ऐलान किया है> इससे शनिवार से देशभर के अस्पतालों में OPD सेवा प्रभावित होगी। इस मामले में डॉक्टरों के अलग-अलग संगठनों ने हड़ताल की घोषणा की है। दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल, आरएमएल और लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज के रेजीडेंट डॉक्टरों ने शनिवार को OPD में मरीजों को नहीं देखने का फैसला किया है। डॉक्टरों के इस हड़ताल को कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात सहित कई राज्यों में समर्थन मिल रहा है। इसके चलते इन सभी राज्यों में भी स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित होंगी। डॉक्टर नीट पीजी की काउंसलिंग अस्थायी तौर पर आगे बढ़ाने का विरोध कर रहे हैं। मेडिकल एजुकेशन से जुड़ी नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएट (NEET PG) काउंसलिंग 2021 में बार-बार हो रही देरी के कारण फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) ने 27 नवंबर से देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है।
WHO ने कोरोना वायरस के नए वैरिएंट को Omicron नाम दिया

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना वायरस (Corona Virus) के नए वैरिएंट B.1.1.529 को ओमीक्रॉन (Omicron) नाम दिया है। इस संदर्भ में WHO ने जानकारी दी है कि कोरोना का यह स्ट्रेन पूरे विश्व के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है। Omicron कई म्यूटेशन वाला है। इससे संक्रमण फिर से तेजी से बढ़ सकता है। जानकारी के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका के लगभग सभी प्रांतों में इस वेरिएंट के मामले बढ़ रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना के नए वेरिएंट Omicron तेजी से दुनिया में अपने पैर फैला रहा है। इस नए Omicron वैरिएंट के कारण अमेरिका और यूरोपीय देशों ने दक्षिण अफ्रीका से आने वाली फ्लाइटों पर रोक लगा दिया है। वहीं फ्रांस ने भी 48 घंटे के लिए दक्षिण अफ्रीका से आने वाली सभी उड़ानों को सस्पेंड कर दिया है।
इसे भी पढ़ें: