Kaali Poster Controversy: Mahua Moitra ने TMC के ट्विटर हैंडल को किया अनफॉलो, बयान के बाद पार्टी ने किया था किनारा

उनकी पार्टी को ये बयान नागावर गुजरा और पार्टी ने उनके बयान से दूरी बना ली। इससे नाराज होकर महुआ ने अपनी पार्टी के ट्विटर हैंडल को अनफॉलो कर दिया है। हालांकि वो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अभी भी फॉलो कर रही हैं।

0
158
Kaali Poster Controversy
Kaali Poster Controversy: Mahua Moitra ने टीएमसी के ट्विटर हैंडल को किया अनफॉलो, काली पोस्टर पर दिए बयान के बाद पार्टी ने किया था किनारा

Kaali Poster Controversy: डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली के पोस्टर को लेकर खड़े हुए विवाद में जब महुआ मोइत्रा ने टिप्पणी की तो बवाल मच गया। टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने मां काली पर बयान दिया था। जिसके बाद खुद उनकी पार्टी को ये बयान नागवार गुजरा और पार्टी ने उनके बयान से दूरी बना ली। इससे नाराज होकर महुआ ने अपनी पार्टी के ट्विटर हैंडल को अनफॉलो कर दिया है। हालांकि वो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अभी भी फॉलो कर रही हैं।

बता दें कि लीना मणिमेकालाई की फिल्म काली के पोस्टर को लेकर देशभर में विरोध जारी है। फिल्म निर्माता पर आरोप है कि वो हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत कर रही है। इस मामले को लेकर फिल्म निर्माता के खिलाफ यूपी और दिल्ली में केस दर्ज किए गए है।

इस पोस्टर पर TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने अपने विचार रखते हुए कहा था कि सभी भगवान को अपने -अपने हिसाब से देखते हैं, इस बात को कहते हुए उन्होंने तर्क भी रखे। हालांकि उनके इस विचार का भाजपा ने विरोध किया है और खुद उनकी पार्टी ने उनकी टिप्पणी से किनारा कर लिया।

Kaali Poster Controversy: Mahua Moitra ने टीएमसी के ट्विटर हैंडल को किया अनफॉलो, काली पोस्टर पर दिए बयान के बाद पार्टी ने किया था किनारा
Kaali Poster Controversy: Mahua Moitra

Kaali Poster Controversy: महुआ ने क्या कहा था?

महुआ मोइत्रा ने मां काली के पोस्टर पर कहा था कि, आप अपने भगवान को कैसे देखते हैं? अगर आप भूटान और सिक्किम जाओ तो वहां सुबह पूजा पर भगवान को व्हिस्की चढ़ाई जाती है, लेकिन यही आप उत्तर भारत में किसी को प्रसाद में दे दो तो उसकी भावना आहत हो सकती है। मेरे लिए मां काली एक मांस खाने वाली और शराब पीने वाली देवी के रूप में हैं। देवी काली के कई रूप हैं।

Kaali Poster Controversy: Mahua Moitra ने टीएमसी के ट्विटर हैंडल को किया अनफॉलो, काली पोस्टर पर दिए बयान के बाद पार्टी ने किया था किनारा
Kaali Poster Controversy: Mahua Moitra

Kaali Poster Controversy: TMC ने बयान से किया किनारा

महुआ के बयान पर उनका काफी विरोध शुरू हो गया। बढ़ते विरोध को देखते हुए पार्टी ने खुदको महुआ के बयानों से अलग कर लिया। TMC ने कहा, महुआ मोइत्रा ने मां काली पर जो भी बयान दिया है ये उनका निजी विचार है। पार्टी का इससे कोई लेना- देना नहीं है न ही पार्टी इसका समर्थन करती है।

गौरतलब है कि बढ़ते विवाद को देखकर खुद महुआ ने इस पर सफाई दी है। उन्होंने कहा आप सभी संघियों के लिए झूठ बोलना आपको बेहतर हिंदू नहीं बना देगा। मैंने कभी किसी फिल्म या पोस्टर का समर्थन नहीं किया। ना ही धूम्रपान शब्द का उल्लेख किया। मेरा एक सुझाव है कि आप तारापीठ में मेरी मां काली के पास जाएं, यह देखने के लिए कि वहां भोग में क्या चढ़ाया जाता है। ‘जय मां तारा’।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here