IAS Transfer: स्टेडियम को खाली कर कुत्ता घुमाना IAS को पड़ा भारी, दिल्ली से अरुणाचल प्रदेश में हुआ ट्रांसफर

IAS Transfer: सोशल मीडिया पर यह खबर काफी चर्चा का विषय बन गया था। इसके बाद गृहमंत्रालय ने मामले को संज्ञान में लेते हुए दंपती का ट्रांसफर कर दिया है।

0
130
IAS Transfer
IAS Transfer

IAS Transfer: दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में कुत्ता घुमाने के लिए स्टेडियम को खाली कराना IAS Rinku Dugga और उनके पति IAS Sanjeev Khirwar को काफी महंगा पड़ गया। दरअसल, इसके बाद दोनों का ट्रांसफर दिल्ली से कई किलोमीटर दूर अरुणाचल प्रदेश और लद्दाख में कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर इस खबर की काफी चर्चा की जा रही है।

IAS Transfer: 3 हजार किलोमीटर की दूरी पर हुआ ट्रांसफर

कुत्ता घुमाने के लिए आईएएस ने त्यागराज स्टेडियम से सभी खिलाड़ियों को बाहर निकाल दिया। जिसके बाद गृह मंत्रालय ने मामले को संज्ञान में लेते हुए इस दंपती का तबादला अरुणाचल प्रदेश और लद्दाख में कर दिया है। गृह मंत्रालय के इस फैसले की सोशल मीडिया पर काफी सराहना की जा रही है। साथ ही लोग आईएएस दंपती के काफी मजे ले रहे हैं।

IAS Transfer: आईएएस संजीव ने आरोपों से किया इंकार

मामला सोशल मीडिया पर तेजी से फैलने के बाद आईएएस संजीव ने खुद पर लगे आरोपों से इंकार किया है। उन्होंने कहा कि मैं कुत्ते को लेकर स्टेडियम जाता हूं लेकिन वहां पर किसी खिलाड़ी को कोई परेशानी नहीं होती है। हालांकि, इसके बाद दिल्ली सरकार भी काफी सख्त हो गई। बताया जा रहा है दिल्ली के सभी स्टेडियम रात 10 बजे के बाद खिलाड़ियों की प्रैक्टिस के लिए खुले रहेंगे।

IAS Transfer: कौन हैं संजय खिरवार?

संजीव खिरवार 1994 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं। वह अभी दिल्ली के रिवेन्यू कमिश्नर पद पर तैनात थे। इसके साथ ही वो दिल्ली के पर्यावरण विभाग के सचिव भी थे। उन्होंने करियर की शुरूआत चंडीगढ़ में बतौर एसीडीएम के तौर पर की थी। वे दिल्ली के साथ-साथ गोवा, अंडमान-निकोबार, अरुणाचल प्रदेश और भारत सरकार में भी अहम पदों पर रह चुके हैं।

संबंधित खबरें:

स्टेडियम में IAS के कुत्ते घुमाने की खबर पर दिल्ली के डिप्टी सीएम का एक्शन, अब सरकारी खेल केंद्र रात 10 बजे तक खुले रहेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here