China ने समाचार पत्र Global Times ने अपनी बदनीयती दिखाते हुए को देश के पहले CDS जनरल Bipin Rawat के हेलिकॉप्टर क्रैश के लिए भारतीय सेना को जिम्मेदार ठहराया है। ग्लोबल टाइम्स ने भारत के खिलाफ अपनी दुश्मनी जाहिर करते हुए लिखा है कि CDS जनरल बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर हादसे के लिए सीधे तौर पर भारतीय सेना की खामी है।

इसके साथ ही ग्लोबल टाइम्स ने भारतीय सैनिकों को अनुशासनहीन भी बताया है। अखबार का अनुमान है कि रावत के निधन से भारतीय सेना को आधुनिक बनाने की प्रक्रिया को भारी झटका लगा है।
ग्लाबल टाइम्स ने CDS जनरल Bipin Rawat को चीन विरोधी बताते हुए लिखा है कि बुधवार को हेलिकॉप्टर दुर्घटना में भारत के रक्षा प्रमुख Bipin Rawat की मौत से भारतीय सेना के अनुशासन और युद्ध की तैयारियों की कमी को उजागर कर दिया है।

अखबार ने चीनी विश्लेषकों से बातचीत के आधार पर लिखा है कि चीन विरोधी शीर्ष रक्षा अधिकारी के चले जाने के बाद भी दोनों देशों के सीमावर्ती क्षेत्रों में चीन के प्रति भारत के आक्रामक रुख में बदलाव की संभावना की कोई संभावना नहीं है।
चीनी अखबार ने रक्षा विशेषज्ञों के हवाले से लिखा है कि हादसे के सभी संभावित कारण रूसी कंपनी के Mi-17V5 हेलिकॉप्टर की बजाय मानवीय गलतियों की ओर इशारा कर रहे हैं। उसने लिखा है कि हेलिकॉप्टर में लॉजिस्टिक सपोर्ट और मेंटिनेंस की समस्या भी हो सकती है, क्योंकि भारतीय सैनिक एसओपी का पालन नहीं करते।

मालूम हो कि बीते बुधवार यानी 8 दिसंबर को देश के पहले CDS जनरल Bipin Rawat का हेलिकॉप्टर क्रैश में तमिलनाडु में निधन हो गया था। हादसे में सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 लोगों की दुखद मृत्यु हो गई थी। CDS जनरल Bipin Rawat का आज दिल्ली कैंट के बरार चौक पर पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: Berar Square पर Brigadier LS Lidder का पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, बेटी ने दी मुखाग्नि