कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह अक्सर कुछ ऐसा बयान देते हैं कि वो सुर्खियां बन जाती हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। दरअसल उन्होंने तिरंगे झंडे को लेकर एक विवादित ट्वीट किया जिसके बाद वह ट्रोल कर दिए गए। दिग्विजय सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘तिरंगे ने मायूस होकर सियासत से पूछा कि ये क्या हाल हो रहा है?… मेरा लहराने में कम और कफन में ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है’

फिर क्या था ट्विटर पर ही दिग्विजय सिंह को कड़े जवाब मिलने शुरू हो गए। यूजर्स दिग्विजय और उनकी पार्टी को लेकर मजे लेने लगे। किसी ने लिखा “चचा भगवा झंडा देखे हो, मंदिर के बाहर लगत है, वो तुमको घूर के पूछत है, काहे उसपे चौबीस घंटों राजनीति करत हो भैया और कहत है हमको बख्श दो बाबू।”

वहीं एक यूजर रतन शर्मा ने लिखा ‘60 वर्षो में आप सबों के पाप को धोने में कुछ तो समय लगेगा जिसकी सफाई चालू है।’

तो किसी ने दिग्विजय के अंदाज में ही जवाब दिया “सियासत ने शर्मसार होकर तिरंगे से पूछा
देशभक्त शहीद हो रहे, और देशद्रोही नंगा नाच रहे? तिरंगा बोला @INC India साफ करो।”

तो इसी तरह किसी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए बोला ‘कभी आईना भी देख लिया कीजिए, यह आपके कुकर्मों का इतिहास दर्शन कराएगा।’

बता दें कि दिग्विजय के इस ट्वीट को अब तक 278 बार रीट्वीट किया जा चुका है और तमाम रीट्वीट एक पर एक हैं। वैसे दिग्विजय सिंह के साथ यह पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी दिग्विजय सिंह ने 12 जुलाई को विवादित ट्वीट करते हुए लिखा था कि ‘अकेला सलीम 53 श्रद्धालुओं को बचा ले गया, पूरी ट्रेन एक जुनैद को ना बचा सकी।’  इस ट्वीट के बाद कांग्रेस नेता को ट्विटर यूजर्स की नाराजगी का शिकार होना पड़ा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here