छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के एक ट्वीट को लेकर घमासान मचा हुआ है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस ने ट्विटर पर भारत के मानचित्र के साथ छेड़छाड़ करते हुए बिना कश्मीर वाला भारत का नक्शा ट्वीट किया है। उधर, बीजेपी के एक कार्यकर्ता ने कांग्रेस के खिलाफ इस मुद्दे पर केस दर्ज कराया है। जबकि कांग्रेस ने इस ट्वीट को लेकर माफी मांग ली है।

चुनाव से पहले इस ट्वीट को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस को घेरना शुरू कर दिया है। बीजेपी नेताओं ने जहां कांग्रेस पर निशाना साधा वहीं पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई। इस बारे में एसएचओ सिविल लाइन्स यदुमणि सिदार ने बताया, ‘साइबर क्राइम की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। जांच जारी है।’

इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर भी लोगों ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। वहीं कांग्रेस ने इस मामले में माफी मांग ली है। कांग्रेस ने माफी मांगते हुए ट्वीट में लिखा, ‘आज सुबह हमने रमन राज (सत्तारूढ़ रमन सिंह सरकार) में महिलाओं के गायब हो जाने जैसे भयावह मुद्दे को उठाया था, जिसमें प्रयुक्त चित्र में भूलवश भारत का नक्शा अपने मूल नक्शे से अलग था। हम गलती के लिए खेद प्रकट करते हैं। कांग्रेस भारत की अखंडता की हमेशा से पक्षधर है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here