उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को यहां 923 लाख रुपये की लागत की कुल 112 परियोजनाओं का शिलान्यास किया और संबंधित अधिकारियों को कार्य गुणवत्तायुक्त एंव समयबद्ध ढंग से पूर्ण किये जाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को यहां नुमाइश ग्राउंड पर शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरणों का वितरण किया। उन्होंने वृद्ध जनों, निराश्रित महिलाओं एंव दिव्यांग जनों को पेंशन स्वीकृति पत्र तथा कम्बल भी वितरित किए।

इस अवसर पर कुल 31549 नई पेंशन स्वीकृत पत्र वितरित किया गया जिसके तहत 19330 वृद्धावस्था पेंशन, 10694 निराश्रित/विधवा पेंशन तथा 1525 दिव्यांग पेंशन का स्वीकृति पत्र तथा 1990 कृत्रिम अंग उपकरण वितरित किया गया , जिसमें से लगभग 20 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री ने अपने हाथों स्वीकृति पत्र एंव उपकरण वितरित किये। इसके अतिरिक्त उन्होंने शादी अनुदान योजना के तहत अनुसूचित जाति के 366, सामान्य वर्ग के 56 एंव पिछड़ा वर्ग के 930 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को ध्यान में रखकर योजनाएं संचालित की है। योजनाएं गरीबों के हित में बनाई जाती है। प्रदेश सरकार बिना भेद भाव जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर उसका लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए निरन्तर कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि अभी तक 69604 वृद्धावस्था पेंशन, 45836 विधवा पेंशन, 22797 दिव्यांग पेंशन के लाभार्थी लाभान्वित हो रहे थे । इसके अलावा 31549 नये लाभार्थियों को विभिन्न पेंशनों से आच्छादित करने के लिए स्वीकृति पत्र आज वितरित किया गया है। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र लाभार्थी पेंशन योजना से वंचित नहीं होना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके पहले भी दिव्यांग जनों को कृत्रिम अंग उपलब्ध कराने के लिए शिविरों का आयोजन किया गया था लेकिन पहली बार एक साथ गोरखपुर में 140 दिव्यांगों को मोटराइज़्ड ट्राईसाइकिल, 300 ट्राइसाइकिल, 200 व्हीलचेयर, 400 बैसाखी, 50 ब्लाइन्ड छड़ी, 400 कान की मशीन, 500 कृत्रिम अंग उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने विधायक एंव जन प्रतिनिधियों से भी अपेक्षा की कि वे भी दिव्यांगों को उपकरण उपलब्ध कराने में अपनी निधि से सहायता करें।

योगी ने कहा कि विकास का कोई विकल्प नहीं होता है और प्रदेश सरकार समभाव से विकास की योजना का लाभ सभी को उपलब्ध करा रही है। उन्होंने कहा कि जब शासकीय योजना का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचेगा तभी समाज सुखी और समृद्ध होगा। उन्होंने कहा कि गोरखपुर बदल रहा है, यहां एक अत्याधुनिक प्राणि उद्यान की स्थापना की गयी है ,जिसका कार्य शीघ्र ही पूर्ण होगा। इसके अतिरिक्त यहां एक अत्याधुनिक वाटर स्पोट्स तथा प्रेक्षागृह की स्थापना की जा रही है जिसका कार्य तेजी से पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये है। रामगढ़ताल आने वाले समय में उत्तर प्रदेश का पर्यटन केन्द्र बनेगा। विकास की योजनाएं गोरखपुर को एक अलग पहचान दिलायेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां एम्स की स्थापना की जा रही है, वर्ष 2020 तक एम्स की ओ.पी.डी. प्रारम्भ हो जायेगी जिससे स्वास्थ्य सेवा में बेहतरी होगी। आम आदमी के जीवन में खुशहाली लाने के लिए प्रदेश सरकार ने अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित की है। उन्होंने कहा कि गोरखपुर से नेपाल, महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, वाराणसी आदि को फोरलेन से तथा विभिन्न महानगरों को वायु सेवा से भी जोड़ा जा रहा है। विगत 26 वर्षों से बन्द चल रहे फर्टिलाइजर फैक्ट्री आगामी दो वर्षों में चालू हो जायेगा जिसमें खाद की उपलब्धता के साथ साथ हजारों नौजवानों को रोजगार मिलेगा। बीआरडी मेडिकल कालेज में व्यापक परिवर्तन कर अनेक स्वास्थ सुविधाएं आम नागरिक के खुशहाली के लिए संचालित किया जा रहा है।

साभार, ईएनसी टाईम्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here