Holi Bank Holiday 2024: होली के मौके पर इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें छुट्टियों की लिस्ट

0
13

25 मार्च 2024 को देशभर में होली मनाई जाएगी। इस अवसर पर देश के कई शहर के सभी सरकारी बैंकों के साथ प्राइवेट बैंक भी बंद रहेंगे। आप भी अगर किसी काम से बैंक जाने का सोच रहे हैं तो एक बार अपने शहर के बैंक हॉलिडे लिस्ट जरूर चेक कर लें। आपको बता दें कि RBI ने बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी कर दी है। इस बार होली के कारण काफी दिनों तक बैंक बंद रहेंगे।

होली इस बार सोमवार को मनाई जा रही है। इससे पहले शनिवार और रविवार आएगा तो उस दिन भी बैंक बंद रहेंगे।22 मार्च को चौथा शनिवार, 23 मार्च रविवार को भी बैंक बंद रहेंगे। इसका मतलब है कि कई शहरों में बैंक 26 मार्च मंगलवार को ही बैंक खुलेगा। कुल मिलाकर होली पर तीन दिन लगातार बैंक बंद रहेंगे।

इस बार मार्च में 14 दिन बैंक बंद रहेंगे लेकिन इस दौरान सारी ऑनलाइन सेवाएं जारी रहेंगी। बैंक आने से पहले आप छुट्टी चेक कर लें। अगर आपको छुट्टी के दिन बैंक से जुड़े काम हो तो आप घर बैठे ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। कस्टमर आसानी से ऑनलाइन बैंकिंग, नेट बैंकिंग, ATM की सभी सेवाएं भी जारी रहेंगी और साथ ही ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते हैं।

मार्च में कुल मिलाकर 14 दिन बैंक रहेंगे बंद-

22 मार्च, शुक्रवार, बिहार दिवस
23 मार्च, शनिवार, महीने का चौथा शनिवार
24 मार्च, रविवार, अवकाश
25 मार्च, सोमवार, होली अवकाश
26 मार्च, मंगलवार, होली दूसरा दिन(होली ओडिशा, मणिपुर और बिहार )
27 मार्च, बुधवार, होली बिहार
29 मार्च, शुक्रवार, गुड फ्राइडे
30 मार्च, शनिवार, चौथा शनिवार
31 मार्च, रविवार, बैंक अवकाश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here