PM Modi ने यूपी के शाहजहांपुर में Ganga Expressway का किया शिलान्यास,पढ़ें 18 दिसंबर की सभी बड़ी खबरें…

0
329
pm modi
pm modi

PM Modi: पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने आज उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में 36 हजार 230 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले ‘गंगा एक्सप्रेस-वे’ (Ganga Expressway) की आधारशिला रखी। गंगा एक्सप्रेस वे उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा एक्सप्रेस-वे होगा। यूपी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले इसके शिलान्यास को बीजेपी की चुनावी तैयारियों से भी जोड़कर देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि मेरठ की सात, हापुड़ की तीन, बुलंदशहर की सात, अमरोहा की तीन, संभल की चार, बदायूं की छह, शाहजहांपुर की छह, हरदोई की आठ, उन्नाव की छह, रायबरेली की सात, प्रतापगढ़ की सात और प्रयागराज की 12 सीटों पर बीजेपी को इस कदम से फायदा मिलेगा।

Agni Prime Missile: Agni Prime मिसाइल का हुआ सफल परीक्षण, उपराष्ट्रपति ने दी बधाई

Agni Prime Missile

Agni Prime Missile: भारत ने एक और उपलब्धि हासिल करते हुए शनिवार को 1,000 से 2,000 किलोमीटर के बीच लक्ष्य को साधने और Nuclear-Capability रखने वाली Agni Prime मिसाइल का Odisha के तट पर सफल परीक्षण किया। पढ़ें विस्तार से…

Asaduddin Owaisi का तंज- मोदी सरकार एक मोहल्ले के दक़ियानूसी अंकल की तरह…

Owaisi

Asaduddin Owaisi: AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी का कहना है कि महिलाओं के लिए शादी की न्यूनतम उम्र को 18 से बढ़ाकर 21 साल करने के प्रस्ताव को मोदी सरकार ने मंजूरी दे दी है। ऐसी पितृसत्तात्मकता मोदी सरकार की नीति बन चुकी, इससे बेहतर करने की उम्मीद भी हम सरकार से करना छोड़ चुके हैं। पढ़ें विस्तार से…

Pakistan के Karachi में धमाका, 14 की मौत

Blast in Karachi

भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) में जोरदार धमाका हुआ है जिसमें 14 लोगों के मरने की खबर है। घटना दक्षिणी पाकिस्तान के कराची (Karachi) के शेरशाह में हुई है। यहां पर एक सीवजे सिस्टम में आज जोरदार गैस विस्फोट हुआ है। घटना में दर्जन भर लोगों की जान चली गई है। बिल्डिंग के मलबे में कई लोग दबे हैं। इस बात की जानकारी पाकिस्तान पुलिस और स्वास्थ्य अधिकारी दी है। पढ़ें विस्तार से…

Imran Khan बोले- ”अगर भारत Pakistan पर Air Strike करता है तो जवाब पूरी आक्रामकता से दिया जाएगा”

Imran Khan

Pakistan के प्रधानमंत्री Imran Khan ने कहा है कि अगर भारत, पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक करता है तो उसका जवाब उसी आक्रामकता से दिया जाएगा। इमरान खान ने ये बात एक न्यूज़ चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान कही। इंटरव्यू में उन्‍होंने यह भी कहा अगर भारत की बीजेपी सरकार ऐसा करती है तो मुझे डर है कि दो परमाणु शक्तियां आमने-सामने होंगी। पढ़ें विस्तार से…

Mukhtar Abbas Naqvi ने कहा, हिंदुस्तान में ‘तालिबानी सोच और सनक’ नहीं चलेगी

Mukhtar Abbas Naqvi

केंद्रीय अल्पसंख्यक विभाग के मंत्री Mukhtar Abbas Naqvi ने शनिवार को कहा कि महिलाओं की स्वतंत्रता, सम्मान, सशक्तिकरण एवं संवैधानिक समानता पर ‘तालिबानी सोच और सनक’ हिंदुस्तान में नहीं चलेगी। पढ़ें विस्तार से…

Gender Ratio in India: भारत में 1000 पुरुषों पर 1020 महिलाएं, स्वास्थ्य मंत्री ने लगाई मुहर

Gender Ratio in India

Gender Ratio in India: भारत में लगातार महिलाओं की घटती संख्या चिंता का विषय बनती जा रही थी। पर सही समय पर देश के लिए सुकून की खबर सामने आई है। भारत में अब 1,000 पुरुषों पर महिलाओं की संख्या 1020 हो गई है। महिलाओं की सुरक्षा और संरक्षण से जुड़ी बेहतर खबर है। आजादी के बाद महिलाओं के संख्या में पहली बार इजाफा हुआ है। महिलाओं को लेकर भारत में हालात बदल रहे हैं। यह आंकड़ा नवंबर माह में ही सामने आ गया था लेकिन आज अधिकारिक तौर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पुष्टि कर दी है। 18 दिसंबर को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार(Bharati Pravin Pawar) ने लोकसभा में एक सवाल के जवाब में यह लिखित जानकारी दी। पढ़ें विस्तार से…

Punjab Election 2022: कैप्टन Amarinder Singh ने सीएम Channi और Sidhu पर फिर बोला हमला, कहा- सीएम पूरे दिन भांगड़ा करते हैं

navjot

Punjab Election 2022: भाजपा के साथ चुनावी गठबंधन करते ही Captain Amarinder Singh अपने पूरे फॉर्म में आ गये हैं। उन्होंने शनिवार को सूबे के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पर जमकर निशाना साधा। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने फिरोजपुर जिले में भारत-पाकिस्तान की सीमा के करीब ड्रोन के मार गिराए जाने के बाद चन्नी और सिद्धू पर हमला बोला है। पढ़ें विस्तार से…

Lok Sabha News Updates: केंद्र सरकार ने लोकसभा में देशभर के Pending Cases की दी जानकारी

Loksabha News Updates

Lok Sabha: साल खत्म होने तक देश के सभी हाईकोर्ट ने कई बड़े और अहम फैसले लिए हैं। लेकिन लोकसभा में हाईकोर्ट के Pending Cases को लेकर सवाल पूछा गया है। कानून मंत्री Kiren Rijiju ने लोकसभा में Supreme Court के विषय कोड 1300 के अनुसार लंबित मामलों की संख्या साझा की, जो कि “बंदी प्रत्यक्षीकरण मामलों” (Habeus Corpus) से संबंधित है। पढ़ें विस्तार से…

UP Election 2022: PM Modi के UP+YOGI= UPYOGI वाले Term पर Akhilesh बोले- वर्तमान सरकार उपयोगी नहीं, अनुपयोगी है

Akhilesh Yadav

UP Election 2022: प्रधानमंत्री Narendra Modi ने उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में 36,230 करोड़ की लागत से बनने वाले यूपी के सबसे लंबे Ganga Expressway का शिलान्यास किया। Shahjahanpur में अपने संबोधन के दौरान पीएम ने यूपी के सीएम की तारीफ करते हुए कहा, ‘UP+YOGI= UPYOGI’. पीएम की इस तारीफ की सोशल मीडिया पर बहुत ज्‍यादा चर्चा हुई और इसको लेकर सोशल मीडिया पर #योगीबहुतहैं_उपयोगी, #UP+Yogi=Upyogi जैसे Hashtag के साथ बहुत सारे ट्वीट किए गए। पढ़ें विस्तार से…

प्रधानमंत्री Narendra Modi ने शाहजहांपुर में कहा, ‘Ganga Expressway यूपी की प्रगति के नए द्वार खोलेगा’

Shahjahanpur Ganga Expressway

प्रधानमंत्री Narendra Modi ने उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में 36,230 करोड़ की लागत से बनने वाले यूपी के सबसे लंबे Ganga Expressway का शिलान्यास किया। जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि संयोग से कल ही पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां और ठाकुर रोशन सिंह का बलिदान दिवस है। पढ़ें विस्तार से…

Navi Mumbai के एक स्‍कूल में फूटा कोरोना बम, 16 छात्र हुए Covid Positive

Covid

देश से अभी तक Covid-19 वायरस का खतरा टला नहीं है। कोविड-19 के नए वेरियंट Omicron के केस भी देश में लगातार बढ़ते जा रहे हैं। महाराष्ट्र से अब एक ऐसी घटना सामने आई है जिससे लोग और ज्‍यादा चिंंतित हो गए हैं। Navi Mumbai के स्‍कूल में कोरोना बम फूटा है। घनसोली शेतकारी विद्यालय में 16 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना से संक्रमित यह छात्र 8वीं से 12वीं तक की कक्षाओं से हैं। पढ़ें विस्तार से…

एयर चीफ मार्शल VR Chaudhary ने Tamil Nadu Chopper Crash पर कहा, उड़ान के VVIP Protocol की समीक्षा कर रहे हैं, उसमें सुधार करेंगे

VR Chaudhary & CDS Bipin Rawat

वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल VR Chaudhary ने देश के पहले CDS जनरल Bipin Rawat, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 12 अन्य सैन्य अधिकारियों के Tamilnadu Chopper Crash में निधन पर गहरा दुख जताया। पढ़ें विस्तार से…

दिल्ली में प्रदूषण जानलेवा बना हुआ है, AQI-319

Delhi's pollution reaches bad level
Delhi’s pollution reaches bad level

वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (System of Air Quality and Weather Forecasting And Research, SAFAR) के मुताबिक शनिवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index AQI) 319 रिकार्ड किया गया, जो कि बेहद खराब श्रेणी में आता है। प्रदूषण के खराब हालात के बीच वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CQM) ने शुक्रवार की शाम जारी किये अपने एक आदेश के तहत दिल्ली में राष्ट्रीय महत्व के प्रोजेक्ट, राष्ट्रीय सुरक्षा व डिफेंस परियोजना, रेलवे व मेट्रो परियोजना, राष्ट्रीय राजपथ परियोजना, एयरपोर्ट व बस टर्मिनल परियोजना, अस्पताल व स्वास्थ्य परियोजना एवं सफाई संबंधी निर्माण परियोजना को शुरू करने की अनुमति दे दी है। CQM द्वारा जारी नए आदेश में सभी निर्माण कार्यों को तत्काल प्रभाव से अनुमति दे दी गई है। हालांकि इन परियोजनाओं में निर्माण संबंधी छूट देने के बाद परियोजना स्थल पर धूल से बचाव की व्यवस्था करने को कहा भी गया है।

हरिद्वार में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ‘विजय संकल्प यात्रा’ के तहत किया रोड शो

JP Nadda
JP Nadda

उत्तराखंड में चुनावी तैयारियों को धार देने के भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड दौरे पर हैं। उन्होंने आज हरिद्वार से गढ़वाल मंडल के लिए विजय संकल्प यात्रा की शुरुआत की। वहीं, कुमाऊं मंडल की यात्रा 19 दिसंबर को बागेश्वर से केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर रवाना करेंगे। गढ़वाल क्षेत्र में यह यात्रा 2660 किमी और कुमाऊं में 1890 किमी का सफर तय करेगी। इस दौरान प्रदेश सरकार के पांच साल के कार्यकाल और डबल इंजन की उपलब्धियों की जानकारी आमजन को दी जाएगी।

ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ा तो देश में रोजाना 1 लाख से अधिक मामले आ सकते हैं

Omicron
Omicron

कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का संक्रमण तेजी से फैलने के साथ ही अब भारत में भी वायरस रोधी टीका की बूस्टर डोज यानी तीसरी खुराक लगाने की मुहिम ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया है। देश में इस बात को लेकर चर्चा शुरू हो गई है कि ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच भारत में भी लोगों को कोरोना रोधी टीके की तीसरी खुराक या बूस्टर डोज देनी चाहिए। ऐसा इसलिए भी कहा जा रहा है क्योंकि कोविड टास्क फोर्स के प्रमुख और नीति आयोग के स्वास्थ्य सदस्य डॉ वीके पॉल ने सरकार को पहले ही आगाह कर दिया है कि अगर भारत में ब्रिटेन की तरह ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ता है, तो रोजाना 1 लाख से अधिक मामले सामने आ सकते हैं।
इस बीच, सवाल यह भी उठाए जा रहे हैं कि क्या कोरोना रोधी टीके की बूस्टर डोज या अतिरिक्त खुराक लगाने के बाद ओमिक्रॉन के संक्रमण का खतरा कम हो जाएगा? इसे लेकर लंदन स्थित इंपीरियल कॉलेज के शोधकर्ताओं ने एक स्टडी के जरिए इस पर प्रकाश डाला है, जिसमें कहा गया है कि कोरोना रोधी टीके की तीसरी अतिरिक्त खुराक लोगों को वायरस के नए वेरिएंट के संक्रमण से करीब 85 फीसदी तक सुरक्षित रख सकती है।

कैग: नोएडा प्राधिकरण की फार्महाउस आवंटन योजना में 2833 करोड़ का नुकसान हुआ

noida authority
Noida Authority

भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) ने नोएडा प्राधिकरण की फार्महाउस आवंटन  योजना पर सवाल उठाते हुए खुलासा किया कि सरकारी खजाने को 2833 करोड़ का नुकसान हुआ। योजना में 18.37 लाख वर्गमीटर जमीन 157 आवेदकों को  बेहद कम आरक्षित मूल्य तय कर बांट दी गई। न नियम माने, न सरकार से मंजूरी ली गई। 478 पेज की यह रिपोर्ट शुक्रवार को विधान परिषद के पटल पर रखी गई। 2008-11 के बीच ये गड़बड़ियां हुईं, तब मायावती की सरकार थी। रिपोर्ट के अनुसार, किसानों से कृषि भूमि अधिग्रहित कर उन्हें कॉरपोरेट दफ्तरों से सज्जित विकसित सेक्टरों के करीब आवंटन कर दिया। इससे रियल एस्टेट बाजार में उनकी कीमत काफी बढ़ गई। सेक्टर 126 व 127 का लेखा परीक्षण टीम ने मुआयना किया, तो पाया कि सेक्टर पूर्ण विकसित हैं। वहां न्यूनतम 10 हजार वर्गमीटर के फार्महाउस आवंटित किए, जिनमें आवंटन के साथ स्विमिंग पूल, आवासीय इकाई और खेल मैदान की मंजूरी दी गई। रिपोर्ट के अनुसार, राशि चुकाने की पूरी क्षमता वाले लोगों के लिए बाजार भाव 14,400 रुपये के मुकाबले सिर्फ 3100 रुपये प्रति वर्गमीटर की आवंटन दर तय की गई। इससे जनहित नहीं सध रहा था, उलटे 2833 करोड़ की चपत लगी।

इसे भी पढ़ें: Punjab Election 2022: Amarinder Singh की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस और BJP के बीच गठबंधन का हुआ एलान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here