APN Live Update: पीएम मोदी गुरुवार को Pharmaceutical सेक्टर के पहले ग्लोबल इनोवेशन समिट का उद्घाटन करेंगे। दो दिन के समिट में 12 सत्र होंगे और करीब चालीस राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय़ वक्ता अलग-अलग विषयों पर अपनी बात रखेंगे।
न्यायमूर्ति एम एन भंडारी का मद्रास हाईकोर्ट तबादला

इलाहाबाद हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायमूर्ति एम एन भंडारी का मद्रास हाईकोर्ट तबादला कर दिया गया है और उन्हें मद्रास हाईकोर्ट में कार्यभार ग्रहण करने का आदेश दिया गया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भारत के मुख्य न्यायाधीश के परामर्श से यह आदेश दिया है। इसकी अधिसूचना भारत सरकार के अपर सचिव राजिंदर कश्यप ने जारी की है।
शीना बोरा हत्याकांड मामले में आरोपी इंद्राणी मुखर्जी की जमानत याचिका खारिज

शीना बोरा हत्याकांड मामले में हाई कोर्ट ने आरोपी इंद्राणी मुखर्जी की जमानत याचिका खारिज कर दी। मुंबई की रहने वाली शीना बोरा 24 अप्रैल 2012 को लापता हो गई थी। अगस्त 2015 में मुंबई पुलिस ने उसकी मां इंद्राणी मुखर्जी, उसके सौतेले पिता संजीव खन्ना और उसकी मां के ड्राइवर श्यामवर पिंटूराम राय को गिरफ्तार किया था। कथित तौर पर शीना बोरा का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गयी और बाद में उसकी लाश को जला दिया गया। खन्ना और राय ने अपना अपराध कबूल कर लिया और मुखर्जी ने कहा कि शीना बोरा अमेरिका में रह रही हैं।
Puneeth Rajkumar को कर्नाटक के सर्वोच्च नागरिक सम्मान Karnataka Ratna Award से किया जाएगा सम्मानित

Puneeth Rajkumar को मरणोपरांत Karnataka Ratna Award से सम्मानित किया जाएगा। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने एक ट्वीट में कहा, “राज्य सरकार ने दिवंगत पुनीत राजकुमार को मरणोपरांत कर्नाटक रत्न पुरस्कार से सम्मानित करने का फैसला किया है।” मालूम हो कि पुनीत राजकुमार का पिछले महीने 46 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। पढ़े विस्तार से….
West Bengal विधानसभा ने BSF का अधिकार क्षेत्र बढ़ाने के खिलाफ प्रस्ताव किया पारित, TMC विधायक के बिगड़े बोल, कहा- बीएसएफ के जवान देशभक्त नहीं

पश्चिम बंगाल विधानसभा ने राज्य में अंतरराष्ट्रीय सीमा से बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र को 50 किलोमीटर तक बढ़ाने के केंद्र के कदम के खिलाफ एक प्रस्ताव पारित किया। इससे पहले टीएमसी ने आज विधानसभा में प्रस्ताव पेश किया जिसके बाद विपक्षी बीजेपी ने इसका विरोध किया। बीजेपी नेताओं ने विधानसभा की कार्यवाही का बहिष्कार करते हुए नारेबाजी की। मालूम हो कि पश्चिम बंगाल में बांग्लादेश से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हो रही आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ये एक्शन लिया है। वहीं, बॉर्डर के भीतर 50 किलोमीटर तक के क्षेत्र में बीएसएफ को गिरफ्तारी, तलाशी व जब्ती के अधिकार देने के फैसले का मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विरोध कर रही हैं। पढ़ें विस्तार से…
Sushant Singh Rajput के 5 रिश्तेदारों की सड़क दुर्घटना में मौत

Sushant Singh Rajput के 5 रिश्तेदारों की मंगलवार सुबह सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। सुशांत सिंह राजपूत के रिश्तेदार जिस वाहन से यात्रा कर रहे थे, वह बिहार के लखीसराय जिले में नेशनल हाईवे 333 पर एक ट्रक से टकरा गया। मारे गए लोग पटना से लौट रहे थे जहां वे हरियाणा के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ओपी सिंह की बहन गीता देवी के अंतिम संस्कार में शामिल होने गए थे। पढ़ें विस्तार से….
Lakhimpur Kheri Violence: Ashish Mishra की जमानत याचिका खारिज, Court ने कहा- रिहा करने के पक्ष में कोई तर्क नहीं है

Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में लखीमपुर खीरी जिला एवं सत्र अदालत ने मुख्य आरोपी Ashish Mishra, लव कुश राणा और आशीष पांडे की जमानत याचिका खारिज कर दी है। सत्र न्यायालय के न्यायाधीश मुकेश मिश्रा (Mukesh Mishra) ने आदेश में कहा कि किसानों को वाहन से कुचलने की घटना की जांच अभी जारी है और इसलिए अदालत को मुख्य आरोपी को जमानत पर रिहा करने का कोई वास्तविक कारण नहीं मिला है। पढ़ें विस्तार से…
17 नवंबर से खुलने जा रहा है Kartarpur Sahib Corridor, जानिए सिख धर्म में इस जगह की अहमियत…

भारत सरकार 17 नवंबर यानी कल से करतारपुर साहिब कॉरिडोर के संचालन को फिर से शुरू करने जा रही है। कोविड -19 की स्थिति में सुधार को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। इस फैसले से बड़ी संख्या में सिख तीर्थयात्रियों में खुशी की लहर है। गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, “एक बड़े फैसले में, जिससे बड़ी संख्या में सिख तीर्थयात्री लाभान्वित होंगे, सरकार ने कल 17 नवंबर से करतारपुर साहिब कॉरिडोर को फिर से खोलने का फैसला किया है। यह निर्णय श्री गुरु नानक देव जी और हमारे सिख समुदाय के प्रति मोदी सरकार की अपार श्रद्धा को दर्शाता है।’ पढ़ें विस्तार से….
PM नरेंद्र मोदी ने Purvanchal Expressway राष्ट्र को किया समर्पित
आज यानी 16 नवंबर से जनता के लिए खुल गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुल्तानपुर के कुडेभर हवाई पट्टी पर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया। यह 22 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यूपी का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे है। पढ़ें पूरी खबर
Purvanchal Expressway: अखिलेश यादव ने फिर बोला BJP पर हमला

Purvanchal Expressway: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे आज यानी 16 नवंबर से जनता के लिए खुल जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) दोपहर 2.30 बजे सुल्तानपुर के कुडेभर हवाई पट्टी पर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे। इसे लेकर समाजवादी पार्टी और बीजेपी आमने-सामने है। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) लगातार ट्वीट कर इसे समाजवादी पार्टी का कार्य बता रहे हैं।
मंगलवार सुबह उन्होंने ट्वीट किया कि फ़ीता आया लखनऊ से और नयी दिल्ली से कैंची आई सपा के काम का श्रेय लेने को मची है ‘खिचम-खिंचाई’। आशा है अब तक अकेले में बैठकर लखनऊवालों ने ‘समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे’ की लंबाई का आँकड़ा रट लिया होगा। सपा ‘बहुरंगी पुष्पवर्षा’ से इसका उद्घाटन करके एकरंगी सोचवालों को जवाब देगी। यहां पढ़ें पूरी खबर
पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 8,865 नए मामले आए
India Covid-19 Update : स्वास्थ मंत्रालय (Health Ministry) के आंकड़ों के मुताबिक देश में आज पिछले 24 घंटों में कोरोनोवायरस (Corona Virus) के 8,865 नए मामले दर्ज किए गए, वहीं इस दौरान 197 मौतों की सूचना मिली। देश के सक्रिय मामलों में कुल मामलों का 1 प्रतिशत से भी कम हिस्सा है और यह वर्तमान में 0.38 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है। वर्तमान में रिकवरी रेट 98.27 प्रतिशत है, जो महामारी की शुरुआत के बाद से सबसे अधिक है।
संकट में Hardik Pandya, मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने 5 करोड़ की 2 घड़ियां जब्त की

Hardik Pandya की संकट बढ़ सकती है। मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) पर कस्टम विभाग ने 5 करोड़ रुपये की 2 घड़िया जब्त की है। खबरों के अनुसार कस्टम विभाग ने क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की 5 करोड़ रुपये की दो कलाई घड़ियां रविवार रात (14 नवंबर) को जब्त की जब वह दुबई (Dubai) से लौट रहे थे। क्रिकेटर के पास कथित तौर पर घड़ियों की बिल रसीद नहीं थी।
पश्चिम बंगाल कोयला घोटाले केस में नहीं हुई सुनवाई

मंगलवार को अनूप मांझी की तरफ से वकील के मौजूद नही होने की वजह से सुनवाई नहीं हुई। याचिका पर अब दो हफ्ते बाद सुनवाई होगी। इस मामले में एक सितबर को मामले की सुनवाई को 2 हफ्ते टालने की मांग CBI की तरफ से की गई थी। दरअसल पश्चिम बंगाल की ममता सरकार और आरोपी अनूप मांझी ने पश्चिम बंगाल में हुए कोयला घोटाले की जांच CBI से कराए जाने के कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है।
Bihar: मोतिहारी के DM के काफिले पर हमला, कई घायल
Bihar के पूर्वी चंपारण जिले के जिलाधिकारी श्रीसत कपिल अशोक पर सोमवार को जानलेवा हमला हुआ। बताया जा रहा है कि जिलाधिकारी मोतिहारी पर यह हमला पकड़ी पंचायत के नुनिया गांव में हुई है, जब वह पंचायत चुनाव के मतदान स्थल का जायजा लेने वहां पहुंचे थे।
डीएम के काफिले पर हुए इस हमले में पकड़ीदयाल एसडीओ कुमार रविंद्र और डीएम के सुरक्षा गार्ड सहित कुल 8 पुलिस वाले घायल हुए हैं। खबरों के मुताबिक डीएम श्रीसत कपिल अशोक पर हुए हमले के लिए राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व विधायक शिवजी राय के समर्थकों को जिम्मेदार बताया जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर
कानपुर में Team India का मैच देखने के लिए लेनी होगी वैक्सीन की दोनों डोज

कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 25 नवंबर को भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच है। इसके लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने कोरोना गाइडलाइन उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को जारी की है। BCCI ने साफ किया है कि वैक्सीन की दोनों डोज लगाने वालों को ही मैच देखने की इजाजत मिलेगी। इतना ही नहीं, ग्रीन पार्क में दाखिल होने के लिए 48 घंटे पहले की RT-PCR रिपोर्ट को भी अनिवार्य किया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
Vikram Gokhale ने किया कंगना के बयान का समर्थन तो Swara Bhaskar ने किया तंज

मराठी अभिनेता (Marathi actor) विक्रम गोखले (Vikram Gokhale) ने हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के विवादित बयान का समर्थन किया है। जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत को 1947 में मिली आजादी “भीख” थी। देश को असली आजादी 2014 में मिली जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने। विक्रम गोखले की बात पर तंज करते हुए स्वरा भास्कर ने लिखा है कि पद्म पुरस्कार आता ही होगा।