Amarnath Cloudburst Live Updates: अमरनाथ की गुफा के पास बादल फटने से 16 लोगों की मौत, कई लापता

0
187

Amarnath Cloudburst Live Updates: जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को अमरनाथ की गुफा के पास बादल फटने से अब तक 16 लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है और कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। दरअसल, शाम करीब साढ़े पांच बजे बादल फटने की सूचना मिली। इस घटना से यात्रा मार्ग में कई चीजों को भारी नुकसान पहुंचा है।

गौरतलब है कि 11 अगस्त को समाप्त होने वाली यात्रा को फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। घायलों को इलाज के लिए एयरलिफ्ट किया जा रहा है।

राष्ट्रीय और राज्य आपदा प्रतिक्रिया टीमों और अन्य एजेंसियों द्वारा बचाव अभियान जारी है। पुलिस ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है।

विदित हो कि इस सप्ताह की शुरूआत में खराब मौसम के कारण अमरनाथ यात्रा को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया था।

2 साल के कोविड अंतराल के बाद इस साल 30 जून को तीर्थयात्रा शुरू हुई थी। तब से अब तक 72,000 से अधिक तीर्थयात्रियों ने मंदिर में पूजा-अर्चना की है।

संबंधित खबरें…

Jammu and Kashmir: आतंकियों से मुठभेड़ जारी थी, इस बीच मां ने कर दी अपील और फिर…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here