Aircel Maxis Case: P Chidambaram और उनके बेटे Karti Chidambaram की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने जारी किया समन

0
384
Chinese Visa Scam
Chinese Visa Scam

Aircel Maxis Case: एयरसेल मैक्सिस मामले में दिल्ली की अदालत ने ईडी और सीबीआई के मामलों में पूर्व केंद्रीय मंत्री P Chidambaram, उनके बेटे Karti Chidambaram और अन्य को समन जारी किया है। कोर्ट ने मामले में जांच एजेंसियों द्वारा दायर चार्जशीट पर संज्ञान लिया है। राउज एवेन्यू कोर्ट के विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल ने इस मामले में सोमवार को अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था। कोर्ट अब 20 दिसंबर को मामले में सुनवाई करेगा।

सीबीआई एक नई लीड पर काम कर रही है

इस मामले में जांच एजेंसियों की ओर से पेश एडिशनल सॉलिसिटर जनरल संजय जैन ने पहले अदालत को सूचित किया था कि एजेंसियों ने विभिन्न देशों को LRs (लेटर रोगेटरी) भेजे थे और इस संबंध में कुछ घटनाक्रम हुए थे। सीबीआई ने यह भी कहा था कि वह एक नई लीड पर काम कर रही है। कोर्ट ने एजेंसियों से रिपोर्ट मांगते हुए कहा था कि चार्जशीट में उल्लिखित आरोप काफी गंभीर हैं।

सीबीआई और ईडी द्वारा जिस मामले की जांच की जा रही है वो एयरसेल-मैक्सिस डील में FIPB की मंजूरी देने में कथित irregularities से संबंधित है। FIPB की मंजूरी कथित तौर पर 2006 में दी गई थी जब चिदंबरम केंद्रीय वित्त मंत्री थे।

यह भी पढ़ें: Congress ने शीतकालीन सत्र के लिए तय की रणनीति, उठाई जाएगी मंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग

Congress नेता Kirti Azad तृणमूल कांग्रेस में शामिल