भारत में बने कफ सिरप को पीने से गाम्बिया में 66 बच्चों की मौत, WHO ने दी चेतावनी

0
156
WHO: भारत में बने कफ सिरप को पीने से गाम्बिया में 66 बच्चों की मौत, WHO ने दी चेतावनी
WHO: भारत में बने कफ सिरप को पीने से गाम्बिया में 66 बच्चों की मौत, WHO ने दी चेतावनी

WHO: विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत की मेडेन फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड द्वारा बनाए गए खांसी, जुकाम के चार सिरप को लेकर अलर्ट जारी किया है। WHO ने बताया कि ये कोल्ड-कफ सिरप गाम्बिया में 66 बच्चों की मौत और गुर्दे की गंभीर दिक्कतों के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, इन सिरप में डाइथीलीन ग्लाइकोन और एथिलीन ग्लाइकोल की मात्रा अधिक है, जो इंसानों के लिए बेहद खतरनाक है।

WHO: भारत में बने कफ सिरप को पीने से गाम्बिया में 66 बच्चों की मौत, WHO ने दी चेतावनी

डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉक्टर टेडरोस अदनहोम गेब्रेहेसुस ने कहा कि डब्ल्यूएचओ ने आज गाम्बिया में पहचानी गई चार दूषित दवाओं के लिए एक चिकित्सा उत्पाद अलर्ट जारी किया है, जो संभावित रूप से गुर्दे की गंभीर चोटों और बच्चों में 66 मौतों से जुड़ी हुई हैं। इन बच्चों की मौत उनके परिवारों के लिए बहुत बड़ा सदमा है।

WHO: बाकी देशों को किया अलर्ट

डब्ल्यूएचओ कि ओर से कहा गया कि भारत के हरियाणा की कंपनी मेडेन फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड द्वारा उत्पादित खांसी और ठंड के सिरप हैं। डब्ल्यूएचओ संबंधित कंपनी और भारत में नियामक प्राधिकरणों के साथ आगे की जांत कर रहा है। इसमें यह भी कहा गया है कि दूषित उत्पादों का अब तक केवल गाम्बिया में पता चला है, लेकिन अन्य देशों में इसके वितरित होने की भी संभावना है।

भारत में बने कफ सिरप को पीने से गाम्बिया में 66 बच्चों की मौत, WHO ने दी चेतावनी

जानकारी के मुताबिक, इन दूषित उत्पादों में प्रोमिथाइजिन ओरल सॉल्यूशन, कोफेक्समेलिन बेबी कफ सिरप, मैकॉफ बेबी कफ सिरफ और मैग्रिप एन कोल्ड सिरप के नाम शमिल हैं।

डब्ल्यूएचओ ने जारी बयान नें इन उत्पादों का प्रयोग असुरक्षित बताया है। खासतौर से ये दवाएं बच्चों के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकती हैं। इससे लोगों को गंभीर इंजरी हो सकती है। यहां तक कि उनकी मौत भी हो सकती है, इसलिए ऐसी किसी दवा का उपयोग ना करें। ये कफ सिरप सर्दी की शिकायत होने पर या खांसी, जुकाम की दिक्कत होने पर दिए जाते हैं।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here