Liger On OTT: विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) की फिल्म ‘लाइगर’ (Liger) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। वहीं अब खबर आ रही है कि ये फिल्म जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होगी। इस खबर को सुनने के बाद फैंस काफी खुश हो गए हैं। ‘लाइगर’, एक ‘पैन-इंडिया’ फिल्म है, जो हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ सहित कई भाषाओं में देश भर में रिलीज हो चुकी है।

Liger On OTT: जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होगी लाइगर
मीडियो रिपोर्ट के मुताबिक कहा जा रहा है कि, फिल्म के ओटीटी राइट्स बिक गए है। निर्माताओं ने पहले ही डिजिटल रिलीज के लिए एक ओटीटी चैनल के साथ डील कर ली है। कहा जा रहा है कि इसके राइट्स डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) पर आएगी। हालांकि अभी इसकी रिलीज डेट सामने नहीं आई है। फिल्म की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड तीन दिन में कुल 47.1 करोड़ का कारोबार किया है। बता दें कि इस फिल्म को मेकर्स ने 110 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है।
लाइगर को लोगों ने नहीं किया पसंद
फिल्म को लेकर जितना सोचा जा रहा था फिल्म उतनी ज्यादा कामयाब होती नहीं दिख रही है। फिल्म में विजय और अनन्या के साथ राम्या कृष्णन, रॉनित रॉय, विष्णु रेड्डी अहम किरदार निभाते नजर आए हैं।

यह भी पढ़ें:
‘क्या हाल हो गया है मेरा’ गाना गाकर Shehnaaz Gill ने फैंस को किया इमोशनल, देखें VIDEO