बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान (Sara Ali Khan) की फिल्म अतरंगी रे रिलीज हो गई है जिसे लेकर अभिनेत्री चर्चे में बनी हुई हैं। अब हाल ही में सारा उज्जैन में महाकाल के दर्शन के लिए पहुंची हैं। जहां उन्होंने फिल्म की सफलता के लिए महाकाल का आशीर्वाद लिया, जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। फोटोज को सारा ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। फोटो में सारा बेहद खूबसूरत लग रही हैं, अभिनेत्री को व्हाइट कलर का सूट पहने और सिर को दुपट्टे से ढके देखा जा सकता है।
Sara Ali Khan ने शेयर किया पोस्ट
फैंस उनकी फोटो को देखकर जमकर तारीफ कर रहे हैं एक यूजर ने लिखा, इज्जत और बढ़ गई है. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ये इतनी अच्छी क्यों हैं?’, वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मेरे मन में आपके लिए इज्जत बढ़ती जा रही है।’ फोटो में सारा कैमरे की ओर देखकर पोज दे रही हैं।

फिल्म में सारा के साथ धनुष (Dhanush) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) लीड रोल में है। फिल्म में जबरन शादी के मुद्दे को दिखाया गया है। फिल्म के गाने को लोगों का खूब प्यार मिला हैं। फिल्म में सारा को अतरंगी ढंग से दिखाया गया हैं।

अतरंगी रे सारा के लिए अब तक की सबसे महत्वपूर्ण फिल्म
Sara Ali Khan ने आजतक से एक इंटरव्यू में बताया कि “अतरंगी रे मेरे लिए अब तक की सबसे महत्वपूर्ण फिल्म है। मेरे करियर में जो कुछ भी हुआ है, इस बार मैं नर्वस और उत्साहित हूं। आनंद एल राय के साथ काम करना बड़ी बात है। अपनी पिछली फिल्मों में, मैं सभी को खुश करना चाहता थी, लेकिन इस बार मैं खुद को साबित करना चाहती हूं कि मैं अच्छा एक्टिंग कर सकती हूं। ”
यह भी पढ़ें:
- ‘Atrangi Re’ का दूसरा गाना ‘Rait Zara Si’ आउट, प्यार में डूबी दिखीं Sara Ali Khan
- Akshay Kumar ने ‘Atrangi Re’ से शेयर किया ‘Little Little’ सॉन्ग, नासमझ नजर आई Sara Ali Khan