Ram Charan Birthday: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार राम चरण का आज जन्मदिन है। राम चरण टॉलीवुड के चहेते एक्टर हैं। उन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक फिल्में दी है। राम चरण ने अपनी एक्टिंग से लोगों को अपना दीवाना बनाया है।

रामचरण का जन्म 27 मार्च 1985 को मेगा स्टार चिरंजीवी के घर हुआ था। अभिनेता की गिनती साउथ इंडस्ट्री के रईस अभिनेताओं में होती है। राम चरण का जन्म मेगा स्टार चिरंजीवी के घर हुआ था इसलिए अभिनेता को कभी गरीबी का सामना नहीं करना पड़ा। लेकिन इतने अमीर होने के बावजूद राम चरण ने अपनी मेहनत से अपना नाम कमाया।

Ram Charan Birthday: करोड़ों संपत्ति के मालिक हैं एक्टर
रामचरण आज करोड़ों संपत्ति के मालिक हैं। उन्होंने न सिर्फ अपने एक्टिंग से बल्कि बिजनेस में भी खूब नाम कमाया है। अभिनेता फिल्मों के अलावा एक सफल बिजनेस मैन भी हैं। राम चरण करीब 1300 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। राम चरण एयरलाइन कंपनी के मालिक के अलावा पोलो राइडिंग क्लब, डेविल्स सर्किट, कोनिडेला प्रोडक्शन कंपनी,ऑब्सटेकल रनिंग सीरीज और मां टीवी जैसी कंपनियों का हिस्सा भी हैं। राम चरण ब्रैंड एंड्रोसमेंट्स से भी करोड़ों रुपये कमाते हैं। अभिनेता के पास अपोलो जियो, टाटा डोकोमो, वोलाना और पेप्सी जैसी कंपनियों के विज्ञापन हैं।

राम चरण ने इस फिल्म से की अपने करियर की शुरुआत
अपनी फिल्मों से लाखों दिलों पर राज करने वाले राम चरण ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2007 में पुरी जगन्नाथ की फिल्म ‘चिरुथा’से की थी। अपनी पहली ही फिल्म से अभिनेता लोगों के दिलों पर राज करने लगे थे।
यह भी पढ़ें:
- शाहिद कपूर की ‘Farzi’ ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, बनी सबसे ज्यादा बार देखी जाने वाली वेब सीरीज
- Salman khan की याचिका पर बॉम्बे HC ने सुरक्षित रखा फैसला, पत्रकार से बदतमीजी और धमकी का है मामला