Puneeth Rajkumar की फिल्म ‘James’ का टीजर आउट, एक्शन करते दिखे एक्टर

0
991
Puneeth Rajkumar
Puneeth Rajkumar की फिल्म 'James' का टीजर आउट

दिवंगत कन्नड़ सुपरस्टार पुनीत राजकुमार (Puneeth Rajkumar) की फिल्म जेम्स (James) का टीज़र आज रिलीज हो गया है। चेतन कुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में प्रिया आनंद लीड रोल में हैं। वहीं अभिनेता राघवेंद्र राजकुमार और शिवराजकुमार जेम्स में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह पहली बार है जब तीनों राजकुमार भाइयों ने स्क्रीन स्पेस साझा किया है।

Puneeth Rajkumar को फैंस ने किया याद

आपको बता दें कि मेकर्स फिल्म को 17 मार्च को पुनीत राजकुमार के बर्थडे पर रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं। बताते चले कि जेम्स के लिए आरआरआर के निर्माताओं ने अपनी फिल्म की रिलीज की तारीख को एक सप्ताह आगे बढ़ाने का फैसला किया।

जेम्स में अभिनेता आर शरत कुमार, शाइन शेट्टी, अनु प्रभाकर, अदित्य मेनन, रंगायाना रघु, साधु कोकिला और चिक्कन्ना महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखाई देंगे। फिल्म के गाने चराज राज ने दिया है और स्वामी जे गौड़ा सिनेमैटोग्राफर हैं।

Puneeth Rajkumar
Puneeth Rajkumar (photo: twitter)

बता दें कि इससे पहले पुनीत राजकुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट गंधा गुड़ी (Gandhada Gudi) का आज टीजर रिलीज हुआ था जिसे देखकर उऩके फैंस भावुक हो गए । सूत्रों के अनुसार फिल्म का टीजर पहले एक नवंबर को रिलीज होने वाला था। लेकिन मेकर्स ने इसे उनकी मां पर्वतम्मा राजकुमार की जयंती पर प्रीमियर के लिए रखा था। फिल्म का नाम गंधा गुड़ी है फिल्म में जंगलो के बारे में दिखाया गया हैं। फिल्म में पुनीत राजकुमार के साथ वन्यजीव फोटोग्राफर और फिल्म निर्माता अमोघवर्ष हैं। फिल्म के गाने अजनीश लोकनाथ ने लिखा हैं। बता दें कि गंधा गुड़ी का निर्माण पुनीत राजकुमार के पीआरके प्रोडक्शंस और मडस्किपर द्वारा किया गया है।

Puneeth_Rajkumar

गौरतलब है कि पुनीत राजकुमार (Puneeth Rajkumar) का निधन 29 अक्टूबर को दिल का दौरा पड़ने से हुआ था। एक्टर कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार थे। फैंस उन्हें प्यार से अप्पू बुलाते थे। पुनीत राजकुमार ने अपने करियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप में की थी। जब वे छह महीने के थे, तब उन्होंने 1976 की दो फिल्मों – प्रेमदा कनिके और आरती में अभिनय किया। उन्होंने ‘भक्त प्रहलाद’ में अपने अभिनय के लिए तारीफ हासिल की थी। एक युवा लड़के रामू के रूप में ‘बेट्टादा हूवु’ में उनकी भूमिका की जमकर प्रशंसा की गयी थी। जिसने उन्हें सर्वश्रेष्ठ बाल अभिनेता के रूप में राष्ट्रीय पुरस्कार दिलाया।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here